10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

First Look ”Jasmine”: फिर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने की तैयारी में ऐश्‍वर्या राय…

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन एकबार फिर सुर्खियों में हैं. सरोगेसी यानि किराए की कोख पर आधारित उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘जैस्‍मीन’ का पहला पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक सेरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी. फिल्‍म की कहानी एक सच्‍चे किरदार से प्रेरित बताई जा रही है. पोस्‍टर काफी प्रभावशाली […]

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन एकबार फिर सुर्खियों में हैं. सरोगेसी यानि किराए की कोख पर आधारित उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘जैस्‍मीन’ का पहला पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक सेरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी. फिल्‍म की कहानी एक सच्‍चे किरदार से प्रेरित बताई जा रही है.

पोस्‍टर काफी प्रभावशाली है जिसमें एक प्रेग्‍नेंट महिला के पेट को दिखाया गया है, जिसे दो हाथों ने चारों ओर से घेर रखा है. हाथों के जरिये प्रेम की आकृति बन रही है. नाभि के पास लिखा है- सोल्‍ड यानी बिक्रित. फिल्‍म के शीर्षक के साथ जो टैगलाइन दी गई है उसमें लिखा है, स्‍टोरी ऑफ ए लीज्‍ड वूम्‍ब यानी एक किराये की कोख की कथा, जिससे इस फिल्‍म का सब्‍जेक्‍ट साफ हो जाता है.

https://twitter.com/kriarj/status/950333447867789312?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्‍म को श्रीनारायण सिंह और प्रेरणा अरोड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्‍होंने अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का निर्माण किया था. फिल्‍म में जैस्‍मीन का किरदार कौन नि भा रहा है इसपर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, हालांकि माना जा रहा है यह किरदार ऐश्‍वर्या राय निभा सकती हैं.

बहरहाल सेरोगेसी एक ऐसा विषय है जिसे बड़े पर्दे पर ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया गया है. कुछ चंद फिल्‍में इस विषय पर बनी है. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर सेरोगेसी लाने का श्रेय निर्देशन लेख टंडन को जाता है., जिन्होंने साल 1983 में ‘दुल्‍हन’ नामक एक फिल्‍म बनाई थी. इस फिल्‍म की कहानी एक नि:स्‍तान दंपत्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. इन किरदारों को एक्‍टर विक्‍टर बैनर्जी और शर्मिला टैगोर ने निभाया था, जबकि शबाना आजमीं ने एक वेश्या कर किरदार निभाया था.

यह फिल्‍म साल 1970 में आयी अमेरिकन फ़िल्म ‘द बेबी मेकर’ से प्रेरित थी, जिसमें एक हिप्पी लड़की नि:संतान दंपत्तियों के लिए किराए की कोख देने का साधन बन जाती है. लेकिन यह फिल्‍म व्यवसायिक नज़रिए से फेल रही थी. इसके बाद भी इस गंभीर विषय को लेकर कुछ फिल्‍में बनीं.

प्रीति जिंटा ने साल 2001 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में सरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी. फिल्मों में सेरोगेट मदर की भूमिका निभाने वाली लिस्ट में सुष्मिता सेन भी शामिल हैं. उन्‍होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘फिलहाल’ में सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था और इसमें सुष्मिता के साथ एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आईं थीं.

पर्दे पर भले ही सेरोगेसी का ट्रेंड सुस्‍त रहा हो, लेकिन वास्‍तविक जीवन में बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के बीच काफी प्रचलित है. कई सेलेब्‍स सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बन रहे हैं. करण जौहर सिंगल पेरेंट बने हैं. सेरोगेसी के जरिये करण जुड़वा बच्‍चों यश और रुही के पिता बने हैं. वहीं एक्‍टर तुषार कपूर भी सेरोगेसी के जरिये सिंगल पेरेंट बने हैं. उनके बेटे का नाम लक्ष्‍य है. किंग खान शाहरुख के बेटे अबराम का जन्‍म भी सेरोगेसी से ही हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें