21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब फरहान अख्‍तर से नाराज हो गये थे शक्ति कपूर, जानें ”रॉक ऑन” स्‍टार के बारे ये खास बातें…

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर एक मल्‍टीटैलेंटिड शख्सियत हैं. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्‍म डायरेक्‍टर, स्‍क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और प्‍लेबैक सिंगर भी हैं. उनका जन्‍म 9 फरवरी 1974 को हुआ था. वे जावेद अख्‍तर की पहली पत्‍नी हनी ईरानी के बेटे हैं. फरहान ने आज इंडस्‍ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. […]

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर एक मल्‍टीटैलेंटिड शख्सियत हैं. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्‍म डायरेक्‍टर, स्‍क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और प्‍लेबैक सिंगर भी हैं. उनका जन्‍म 9 फरवरी 1974 को हुआ था. वे जावेद अख्‍तर की पहली पत्‍नी हनी ईरानी के बेटे हैं. फरहान ने आज इंडस्‍ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत एक असिसटेंट डायरेक्‍टर के तौर पर की थी. फरहान ऐसे अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं जो किरदार में पूरी तरह डूबकर उसे ओरिजनल दिखाते हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से वे अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2017 में फरहान और उनकी पत्‍नी अधुना भबानी का तलाक हो गया. दोनों की शादी का टूटना पूरी इंडस्‍ट्री के लिए शॉकिंग थी. इसके बाद वे श्रद्धा कपूर संग अफेयर को चर्चा में आये. जानें उनके बारे में ये खास बातें…

इस ‘लम्‍हें’ से की थी शुरुआत

फरहान ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म ‘लम्हें’ से की थी. उस समय फरहान की उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ के जरिये एक लेखक और निर्देशक के रूप में डेब्यू किया. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्‍ना जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म को दर्शकों ने पसंद किया. साल 2006 में उन्‍होंने शाहरुख खान स्‍टारर ‘डॉन’ बनाई. इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और स्‍क्रीन राइटर फराहन ही थे. साल 2008 में फरहान ने एक अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘रॉक आन’ से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद उन्‍होंने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, रॉक ऑन 2 और लखनऊ सेंट्रल जैसी फिल्मों में एक एक्टर के रूप में काम किया है.

टूट गया 16 साल का रिश्‍ता

फरहान और उनकी पत्नी अधुना की 16 साल की शादी टूट गई. दोनों का तलाक साल 2017 में हुआ. फरहान अख्तर और अधुना भवानी ने 3 साल की डेटिंग के बाद 2000 में शादी की थी. आपसी मतभेदों और अलग होने के फैसले के बाद दोनों ने यह बात साफ कर दी थी कि तलाक का असर उनके बच्चों पर नहीं होगा. फरहान की अधुना से दो बेटियां हैं – शाक्या और अकीरा. ये दोनों अधुना के साथ रहती हैं. वहीं फरहान समय-समय पर अपनी बेटियों से मिलते रहते हैं. फरहान से 6 साल बड़ी अधुना की मां अंग्रेज और पिता बंगाली हैं. फरहान से उनकी मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी. यूनाइटेड किंगडम में जन्मी अधुना पेशे से हेयर स्टाइलिस्ट हैं. फरहान ने अधुना से अलग होने की खबरों पर कहा था, ‘हम दोनो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं, लेकिन हम दोनों के लिए हमारे बच्चे पहली प्राथमिकता होगी.’

श्रद्धा और फरहान के बीच कुछ तो था ?

‘रॉक ऑन 2’ के बाद ऐसी खबरें थी कि फरहान अख्‍तर और श्रद्धा कपूर की बीच नजदीकियां बढ़ रही है. सूत्रों की मानें तो दोनों कलाकारों को एकसाथ ज्‍यादा से ज्‍यादा टाइम बिताते देखा गया था.खबरें जोरों पर थी कि ये स्‍टार्स एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. खबर तो यहां तक आयी की श्रद्धा घर छोड़कर देर रात फरहान के घर चली आयी थी. परिवार वालों के काफी मनाने के बाद वह वापस लौंटी. लेकिन इसी बीच खबरें आई कि अब दोनों की राहें अलग हो गई है. श्रद्धा के परिवार वाले नहीं चाहते कि इन दोनों के बीच कोई रिश्ता हो. कई मौकों पर भी दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते दिखे. श्रद्धा ने फरहान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इस कदम से संकेत मिलता है कि श्रद्धा अब फरहान से कोई खास रिश्ता महसूस नहीं करतीं. फरहान भी इस मामले में चुप रहे.

श्रद्धा के लिए आदित्‍य रॉय से भिड़े

फरहान और श्रद्धा का अफेयर है या नहीं इस बारे में कोई पुख्‍ता सबूत नहीं है और न ही दोनों ने कभी इस बारे में मीडिया के सामने कुछ कहा. लेकिन पिछले दिनो फरहान, श्रद्धा के लिए आदित्‍य रॉय कपूर से भिड़ गये. दोनों एक्‍टर्स के बीच श्रद्धा कपूर को लेकर जमकर लड़ाई हुई. दरअसल श्रद्धा और आदित्‍य, महेश भट्ट की एक पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी में आदित्‍य-श्रद्धा हंसी-मजाक और एकदूसरे के साथ समय बिताते नजर आये. फरहान को जैसे ही इस बारे में पता चला वे अपना आपा खो बैठे. शायद फरहान को श्रद्धा का एक्‍स आदित्‍य के नजदीक जाना पसंद नहीं आया. बताया गया कि इससे पहले भी फरहान, आदित्‍य और श्रद्धा को एकसाथ ‘ओके जानू’ में देखकर नाराज हो गये थे. इस बार वे खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाये. बताया जा रहा है कि दोनों को रोकने के लिए श्रद्धा कपूर को बीच में आना पड़ा और श्रद्धा फरहान को शांत करने के लिए उनके घर भी गई.

नाराज हो गये थे शक्ति कपूर

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार श्रद्धा कपूर अपने बोरिया-बिस्तर के साथ फरहान के घर पहुंच गई जिसके बाद पिता शक्ति कपूर नाराज हो गए और उन्होंने अपना आपा खो दिया था. वे श्रद्धा को लेने के लिए फरहान के घर पहुंचे गये थे. वे चाहते थे कि लिव-इन रिलेशन खत्म करके श्रद्धा अपने घर चले लेकिन श्रद्धा को यह मंजूर नहीं हुआ जिसके बाद शक्ति कपूर बलपूर्वक श्रद्धा को अपने घर ले गए. लेकिन बाद में शक्ति कपूर ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. यह बेसलेस खबर है जिससे मेरी बेटी की इमेज खराब हो रही है. श्रद्धा फरहान से साथ लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं थी. दोनों में सिर्फ दोस्ती है और कुछ भी नहीं… वैसे ही जैसे श्रद्धा की दोस्ती उनके बाकी को-स्टार के साथ हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel