आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को अपने अनूठे कंटेंट और दिलचस्प कहानी के लिए दुनियाभर में सराहा गया जिस वजह से फिल्म ने दर्शकों पर एक प्रभाव पैदा कर दिया है. आमिर खान ने इस फिल्म में एक अलग अवतार के साथ, संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका ने हमे पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया. सीक्रेट सुपरस्टार 2017 की हिट फ़िल्म में से एक रही है.
फिल्म को विश्व स्तर पर आलोचकों और दर्शकों से इसके दिल छू लेने वाली कहानी के लिए खूब प्रशंसा प्राप्त हुई. आमिर खान को जब फ़िल्म को दुनियाभर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने कहा,’ सीक्रेट सुपरस्टार को मिल रही आपार प्रशंसा के कारण यह वर्ष वाकई में काफी स्पेशल रहा. यह काफी संतोषजनक था.’
जिस तरह की यह फिल्म है उस हिसाब से इसका व्यवसाय बहुत अच्छा रहा. भले ही मेरी भूमिका छोटी थी, लेकिन मैंने पूरी तरह से इसका आनंद लिया. अद्वैत चंदन के साथ काम कर के मैं खुश हूं. अद्वैत चंदन द्वारा लिखित और निर्देशित "सीक्रेट सुपरस्टार", आमिर खान, किरण राव, ज़ी स्टूडियोज और आकाश चावला द्वारा निर्मित है. फिल्म 19 अक्तूबर को रिलीज़ हुई थी और आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है.