बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों एकदूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. लेकिन इफ्फी फिल्मोत्सव में दोनों का रवैया देखकर ऐसा लगा जैसे दोनों की दोस्ती फीकी हो गई है. पिछले दिनों ही अक्षय ने सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अपने आगामी फिल्म ‘केसरी’ की अनाउंसमेंट की थी. जिसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड होप फिल्म्स मिलकर करेंगे.
पिछले दिनों ही खबरें थी कि सलमान पहले इस फिल्म के निर्माता थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया. हालांकि अक्षय करण के साथ आगे बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि दोनों स्टार्स के बीच दूरी आ गई है. दोनों की दूरी का साफ नजारा नजारा इफ्फी फिल्मोत्सव गोवा में भी देखा गया.
खबरें है कि सलमान और अक्षय इस फिल्मोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए. पर दोनों ने एकदूसरे को ग्रीट भी नहीं किया और न ही एकदूसरे से नजरें मिलायी. यहां तक कि सलमान गरमजोशी से अमिताभ बच्चन से मिले, उनके गले भी मिले. लेकिन अक्षय के साथ उन्होंने कोई औपचारिकता नहीं दिखी. ग्रुप की सामने आयी तसवीरों में भी सलमान और अक्षय के बीच अमिताभ बच्चन खड़े नजर आये.
खबरें तो यह भी है दोनों की बैठने की जगह भी अलग रखी गई थी, जो एकदूसरे से काफी दूर थी. बता दें कि आने वाले दिनों में दोनों स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी टकरायेंगी. ऐसे में दोनों की दोस्ती पर क्या असर पड़ेगा, यह भी देखना दिलचस्प होगा. आपको याद होगा कि सलमान और अक्षय की करीबियां इतनी रही है कि सलमान, अक्षय की फिल्म ‘2.0’ के लॉन्च के मौके पर बिना बुलाये पहुंच गये थे.
बताते चलें कि सलमान और अक्षय ने एकसाथ कई फिल्में की है जिनमें ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जानेमन’ अहम है.