17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या बालन ने ठुकराई फिल्‍म, अब ”क्‍वीन” बनेंगी मीना कुमारी

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ में नजर आनेवाली हैं. लेकिन फिलहाल विद्या एक और फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल हाल ही में उन्‍हें मीना कुमारी की बायोपिक फिल्‍म ऑफर हुई थी. फिल्‍म को लेकर विद्या उत्‍साहित भी थीं लेकिन किन्‍हीं कारणों से उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम […]

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ में नजर आनेवाली हैं. लेकिन फिलहाल विद्या एक और फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल हाल ही में उन्‍हें मीना कुमारी की बायोपिक फिल्‍म ऑफर हुई थी. फिल्‍म को लेकर विद्या उत्‍साहित भी थीं लेकिन किन्‍हीं कारणों से उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है. अब यह फिल्‍म ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत की झोली में आ गिरी है.

दरअसल ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्‍में बनानेवाले तिग्‍मांशु धूलिया, मीना कुमारी की बायोपिक फिल्‍म में काम करने जा रहे हैं. मीना कुमार के लिए उन्‍होंने विद्या बालन को चुना था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. विद्या ने कहा,’ मुझे मीना कुमारी बेहद पसंद है, लेकिन मैं यह फिल्‍म नहीं कर रही हूं.’

फिल्‍म को छोड़ने का कारण बताते हुए विद्या बालन ने कहा,’ मैं नहीं चाहती कि डायरेक्‍टर फिल्‍म को इस आधार पर बनाये कि ‘सब तो देखेंगे ही’. उन्‍होंने यह भी कहा कि यह उनके करियर की सेंसेशनल फिल्‍म नहीं हो सकती. फिल्‍म में मीना कुमारी के एक-एक पहलू को दिखाना बेहद जरूरी है, जो कि स्क्रिप्‍ट के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं है.’

विद्या ने अपनी राय देते हुए कहा कि वे उस बायोपिक फिल्‍म में काम करना चाहती हैं जिस किरदार से लोग जुड़ें और उस किरदार को प्‍यार करते हों.

बता दें कि विद्या ‘तुम्‍हारी सुलु’ में रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में विद्या के अलावा मानव कौल और नेहा धूपिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 17 नवंबर को रिलीज हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें