21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय के नाम बुक हुई 26 जनवरी, इसलिए बदल डाली ”2.0” की रिलीज डेट

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें थी कि अगले साल की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍मों में से एक यह फिल्‍म 26 जनवरी को रिलीज होनेवाली थी. फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा सुपरस्‍टार रजनीकांत और एमी जैक्‍सन मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में […]

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें थी कि अगले साल की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍मों में से एक यह फिल्‍म 26 जनवरी को रिलीज होनेवाली थी. फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा सुपरस्‍टार रजनीकांत और एमी जैक्‍सन मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्‍म का म्‍यूजिक दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा में लॉन्‍च किया गया था.

अब सुनने में आ रहा है कि फिल्‍म की रिलीज डेट को खिसका कर 13 अप्रैल 2018 कर दिया गया है. इसकी वजह है अक्षय की एक और फिल्‍म ‘पैडमैन’. दरअसल दोनों ही फिल्‍में अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर एकदूसरे से टकराने वाली थी. इस क्‍लैश से बचने के लिए फिल्‍म के निर्माताओं ने ऐसा फैसला लिया है.

‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार लीड रोल में है और उनके साथ सोनम कपूर और राधिका आप्‍टे भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म को आर बाल्‍की ने डायरेक्‍ट किया है और ट्विंकल खन्‍ना इसकी प्रोड्यूसर हैं. आर बाल्‍की ने ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘की एंड का’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्‍में बनाई है. अक्षय ने ‘पैडमैन’ की शूटिंग 37 दिनों में खत्‍म कर ली थी. फिल्‍म की नयी रिलीज डेट की जानकारी अक्षय ने ट्वीट कर दी है.

इस फिल्‍म की कहानी अरणांचलम के बारे में हैं. अरणांचलम, कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्‍होंने देश में पहली बार किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकिन बनाये थे. ट्विंकल ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम की कहानी बताई गई है. बतौर प्रोड्यूसर यह ट्विंकल की पहली फिल्‍म है.

वहीं ‘2.0’ फिल्‍म ‘रोबोट’ की सीक्‍वल है. फिल्‍म में रजनीकांत डबल रोल में हैं, वहीं अक्षय कुमार विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्‍म की लागत लगभग 450 करोड़ रुपये है. फिल्‍म को 3डी में फिल्‍माया गया है और फिल्‍म के ग्रांड प्रमोशन के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. फिल्‍म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel