मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में अपने लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके बाद वे जल्द ही 1983 विश्व कप पर आधारित फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाते दिखेंगे. वहीं उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है. वे अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के सीक्वल में नजर आयेंगे. इस फिल्म में अक्षय अभिनेत्री कैटरीना कैफ संग नजर आये थे.
साल 2008 में रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर थे.
खबरों के मुताबिक शैलेंद्र सिंह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे और फिल्म का नाम ‘शेर सिंह’ होगा. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नयी होगी. फिलहाल फीमेल लीड की तलाश जारी है.
रणवीर सिंह जल्द ही आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसके बाद से रणवीर अपने लुक को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.