मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वे जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में नजर आनेवाले हैं. इसके बाद वे सोनम कपूर संग फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आयेंगे. लेकिन इसी बीच उन्होंने एक और फिल्म की घोषणा कर दी है. सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार और करण जौहर की फिल्म ‘केसरी’ साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड होप फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन्स मिल कर करेंगे. करण के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल ने फिल्म का पोस्टर साझा कर फिल्म के बारे में कुछ जानकारी दी है. इससे पहले सलमान खान इसमें सह निर्माता थे लेकिन बाद में उन्होंने उसे छोड़ दिया.
सलमान ने निभाई दोस्ती, करण की इस फिल्म से कर लिया किनारा
अक्षय ने ट्वीट किया, ऐसी फिल्म जिसे ले कर मैं व्यक्तिगत और भावनात्मक तौर पर बेहद उत्साहित हूं….केसरी 2019 में होली पर रिलीज होगी. वहीं करण ने ट्वीट किया, इस ऐतिहासिक कहानी की पर्तें खुलते देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं.’
A film I'm extremely excited about personally and emotionally… #Kesari releasing Holi 2019. pic.twitter.com/sDLrZWIl2R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 10, 2017
पोस्ट में कहा गया, अक्षय कुमार और करण जौहर भारत में सर्वाधिक बहादुरी के साथ लडे गए युद्धों में से एक द बैटिल ऑफ सारगढी पर आधारित फिल्म केसरी पेश करते हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही अक्षय अभिनीत यह फिल्म 2019 में होली पर रिलीज होगी.