बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एकसमय इंडस्ट्री के नाम से जाने जाते थे. कई मौकों पर दोनों एकसाथ दिख ही जाते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें है कि आलिया और सिद्धार्थ का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर आलिया की एक तसवीर वायरल हो रही है जो सिद्धार्थ के लिए परेशानी कारण बन सकती है. दरअसल इस तसवीर में आलिया अली दादरकर के साथ नजर आ रही हैं जो एक समय उनके ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे. सवाल है कि क्या वाकई आलिया ने सिद्धार्थ का चैप्टर क्लोज़ कर दिया है.
सिद्धार्थ और आलिया के ब्रेकअप की खबरों ने उस समय तूल पकड़ा जब जैकलीन और सिड की नजदीकियां बढ़ने लगी थी. ‘अ जेंटलमैन’ के दौरान जैकलीन और सिड के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. लेकिन आलिया को सिड और जैकलीन की दोस्ती कुछ रास नहीं आई. मामले ने और ज्यादा तूल तक पकड़ा जब जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. इसके बाद से ही खबरें आने लगी थी कि आलिया और सिड के बीच कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है.
इंस्टाग्राम पर आलिया के फैन पेज से एक तसवीर शेयर की गई है जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हानियां’ अभिनेत्री अपने दो दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. जिसमें एक उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन और दूसरा शख्स अली ददारकर हैं. अली के साथ आलिया का अच्छा रिश्ता रहा है. पिछले साल नवंबर में वरुण धवन ने कहा था कि आलिया दुबई के एक युवक को डेट रही थीं. ये उनके बचपन के दोस्त अली ही थे.