10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर कपूर ने कहा, मैं पापा की जगह लेना चाहता हूं लेकिन…

मुंबई : बॉलीवुड में अपने एक दशक लंबे करियर में काफी सफलता और शोहरत हासिल कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें अपने पिता एवं अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा सिनेमा में हासिल की गयी उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा. रणबीर कपूर ने कहा, ‘ ‘मैं […]

मुंबई : बॉलीवुड में अपने एक दशक लंबे करियर में काफी सफलता और शोहरत हासिल कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें अपने पिता एवं अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा सिनेमा में हासिल की गयी उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा.

रणबीर कपूर ने कहा, ‘ ‘मैं उनके कई गुणों को अपनाना चाहता हूं, जैसे सिनेमा के लिए उनका जुनून, कडी मेहनत जो वह आज सिनेमा जगत में 35 साल पूरे होने के बाद भी अपनी फिल्मों में पूरी निष्ठा से देते हैं और साथ ही उनके पारिवारिक मूल्य. ‘ ‘ रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस ‘ पिता और बेटे की कहानी पर केंद्रित है. इस पर अभिनेता ने कहा कि उनके पिता और उनका रिश्ता फिल्म में दिखाए किरदारों से काफी अलग है. उन्होंने कहा, ‘ ‘मेरा अब भी अपने पिता के साथ रिश्ता थोड़ा औपचारिक सा है लेकिन हमारे संबंधों में बेहद प्रेम एवं परवाह है.

संबंध अब पहले से बेहतर हैं. अब, मैं काफी पेशेवर हो गया हूं, तो हम काम पर बातचीत कर सकते हैं. ‘ ‘ ऋषि के हर मुद्दे पर खुलकर विचार व्यक्त करने के स्वभाव पर रणबीर ने कहा कि भले ही उनके पिता मुखर हैं लेकिन दिल से वह एक सच्चे इंसान हैं.

इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस ‘ कई कारणों से बार-बार टलने और मुख्य कलाकार रणबीर तथा कैटरीना के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही.
अभिनेता ने कहा, ‘ ‘इससे मेरे काम पर कोई असर नहीं पडता, मेरे पास 10 साल का अनुभव है और मैं सिनेमा जगत, व्यापार और मीडया को समझता हूं. नकारात्मक या सकारात्मक प्रचार…बस प्रचार है. अगर फिल्म अच्छी है एवं विषय आकर्षक है तो फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ‘ ‘ ‘जग्गा जासूस ‘ कैटरीना और रणबीर की ‘राजनीति ‘ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी ‘ के बाद एकसाथ तीसरी फिल्म है. वहीं वर्ष 2012 में आयी हिट फिल्म ‘बर्फी ‘ के बाद अनुराग बसु के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel