पिछले दिनों हमने आपको खबर दी थी कि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान की एंट्री के बाद अब सलमान खान भी शाहरुख खान की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन किया है आनंद एल रॉय ने.
इस फिल्म में सलमान-शाहरुख का किरदार कैसा होगा, इस बात का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हाल ही में दोनों ने मुंबई में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग शुरू की.
PHOTO: ‘किंग खान’ के तोहफे ने ‘भाईजान’ को चौंकाया…
पता चला है कि ये दोनों भोजपुरिया अंदाज में इस गाने में आ रहे हैं. सलमान और शाहरुख इस गाने में आपको गमछा बांधे थिरकते नजर आ सकते हैं. फिल्म के इस गाने की शूटिंग इन दिनों यशराज स्टूडियो में शूटिंग चल रही है और यहां डांसर्स का पूरा ग्रुप भी बुधवार को नजर आया.
…तो इस तरह शाहरुख के ‘एहसान’ का बदला चुकायेंगे सलमान…?
सभी बैक डांसर्स जीन्स पैंट्स और गमछा बांधे नजर आ रहे थे. बताया जाता है कि इस फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आयेंगे,जबकि सलमान एक कैमियो करेंगे. आनंद राय की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं.