करण जौहर और करीना कपूर खान की दोस्ती से हम सभी परिचित हैं. कभी खुशी कभी गम, एक मैं एक तू जैसी करण की फिल्मों में काम कर चुकी करीना जल्द ही उनकी अगली फिल्म में भी नजर आयेंगी. सूत्रों की मानें तो यह एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी.
करीना इस महीने के अंत तक इस फिल्म को साइन कर लेंगी. इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इस साल के अंत तक होगा और फिल्म 2018 के शुरुआती महीने में शूटिंग फ्लोर पर जायेगी. करीना अगस्त में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ की शूटिंग करेंगी.