अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना – द क्वीन ऑफ मुंबई’ को लेकर सुर्खियों बटोर रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म से श्रद्धा अपनी रोमांटिक अभिनेत्री की इमेज को पलटने जा रही है. फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी हो गया है जिसमें श्रद्धा का लुक काफी दमदार और बोल्ड नजर आ रहा है. वहीं अब फिल्म की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें श्रद्धा और अभिनेता अंकुर भाटिया रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अंकुर, श्रद्धा के पति इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं.
Presenting the first still of #Haseena and her husband Ibrahim Parker.
They're looking so good. They have a nice chemistry for sure! ❤ pic.twitter.com/RjmXyr2hdC— Shraddha Kapoor FC (@SupportShraddha) June 9, 2017
फिल्म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्सों में दिखाया जायेगा. ऐसे में श्रद्धा 18 से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आयेंगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्रद्धा का मेकओवर किया गया है. वहीं श्रद्धा भी खुद को हसीना के किरदार में फिट बैठाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म के बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है. यकीनन श्रद्धा को ऐसे लुक में देखना दिलचस्प होगा. फिल्म की शूटिंग 11 अक्टूबर 2016 से शुरू हुई थी. फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी. फिल्म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर, दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं.
[PICS] Shraddha Kapoor, Siddhanth Kapoor and Apoorva Lakhia on the sets of #Haseena! pic.twitter.com/5vyznZ2XqL
— Shraddha Kapoor Daily (@ShraddhaxDaily) May 29, 2017
[New]
Intense vibe on the set of #Haseena @ShraddhaKapoor @ApoorvaLakhia ❤(Credit @starlight870303) pic.twitter.com/4NCtjYPydR
— SHRADDHA GEMS 💖 (@Shraddhas_Gems) June 6, 2017
https://twitter.com/SupportShraddha/status/873129718853316608
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा काफी इमोशनल भी हो गई थी. एक सीन की शूटिंग के दौरान कट बोलने के बाद भी वे रोती रहीं थी. सूत्र ने बताया,’ श्रद्धा एक सीन में इतना डूब गई थी कि वो एकाएक रोने लगीं. सभी सोच रहे थे कि कट बोलने के बाद भी श्रद्धा चुप क्यों नहीं हो रही हैं. अपूर्व (लाखिया) ने फिर आधे घंटे के लिए शूटिंग रोक दी ताकि श्रद्धा खुद को थोड़ा समय दे सके.’