18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैप्‍पी बर्थडे अमीषा पटेल: जानें ”गदर” गर्ल के बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड की ‘गदर’ गर्ल अमीषा पटेज आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रही है. उन्‍होंने अपने मासूमभरे किरदार से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता. उनका जन्‍म 9 जून 1976 को हुआ था. अमीषा ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 2000 में राकेश रोशन की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से की थी. इस […]

बॉलीवुड की ‘गदर’ गर्ल अमीषा पटेज आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रही है. उन्‍होंने अपने मासूमभरे किरदार से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता. उनका जन्‍म 9 जून 1976 को हुआ था. अमीषा ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 2000 में राकेश रोशन की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से की थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने रितिक रोशन के आपोजिट काम किया था. फिल्‍म सुपरहिट रही थी और इसके गानो को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्‍म ने अमीषा को रातोंरात स्‍टार बना दिया था. इस फिल्‍म के बाद उन्‍होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्‍म के बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. अमीषा अपने प्रोफेशनल लाईफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ में फिल्‍ममेकर विक्रम भट्ट संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहीं. जानें उनसे जुड़ी 10 दिलचस्‍प बातें…

1. अमीषा का जन्‍म एक गुजराती परिवार में 9 जून 1976 को हुआ था. उनके पिता का नाम अमित और मां का नाम आशा पटेल की बेटी है. उनके भाई अस्मित पटेल भी एक बॉलीवुड अभिनेता हैं.

2. अमीषा ने मात्र 5 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. अमीषा का नाम उनके माता-पिता के नाम से जोड़कर बना है. पिता अमित के नाम के पहले तीन अक्षर और मां आशा के नाम के आखिरी तीन शब्‍द से मिलकर बना है.

3. साल 2000 में अमीषा ने ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. इस‍ फिल्‍म के बाद उन्‍होंने साल 2001 में सुपरहिट फिल्‍म ‘गदर’ में काम किया. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक मासूम सी लड़की सकीना का किरदार निभाया था. फिल्‍म में सनी देओल भी मुख्‍य भूमिका में थी. फिल्‍म सुपर-डुपर हिट रही और अमीषा रातों-रात स्‍टार बन गई. फिल्‍म में उनके पिता का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ के लिये नामांकित की गई थीं.

4. साल 2002 में अमीषा ने फिल्म ‘हमराज’ में काम किया जिसमें दर्शकों को उनके अभिनय का एक नया रूप देखने को मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें एकबार फिर से ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के ‘फिल्म फेयर पुरस्कार’ के लिये नामांकित किया गया.

5. इसके बाद अमीषा ने फिल्‍म ‘ये है जलवा’, ‘परवाना’, ‘एलान’, ‘जमीर’, ‘वादा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन सभी असफल रही. साल 2005 में अमीषा ने आमिर खान के साथ ‘मंगल पांडे’ में काम करने किया लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिडक़ी पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.

6. साल 2007 में आई फिल्म ‘हनीमून ट्रैवलस प्राईवेट लिमिटेड’ अमीषा पटेल के करियर की एक और हिट साबित हुई. इसके बाद अमीषा ने ‘भुलभुलैया’ में काम किया. फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाईनी आहूजा जैसी कई कलाकार मुख्‍य भूमिका में थे. इसके बाद उन्‍होंने ‘रेस-2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय किया.

7. अमीषा पटेल फिल्‍ममेकर विक्रम भट्ट के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहीं. दोनों की मुलाकात साल 1999 में ‘आप मुझे अच्‍छे लगने लगे’ के दौरान हुई थी. फिल्‍म के रिलीज होने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी. खबरें तो यह भी आने लगी थी कि दोनों जल्‍द ही शादी भी कर सकते हैं. लेकिन अचानक दोनों के 5 साल का रिलेशनशिप टूट गया.

8. अमीषा पटेल जल्‍द ही सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ फिल्‍म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि नीरज पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी के अलावा अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी नजर आयेंगे. ‘भैय्याजी सुपरहिट’ की घोषणा पहली बार 2012 में हुई थी, लेकिन कई वजहों से इसमें देरी हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel