Corona Pyaar Hai: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया सहमी हुई है. इसके डर से कई फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग बंद कर दी है तो कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे कर दी गई है. बॉलीवुड सेलेब्स सलमान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस को कोरोना से बचकर रहने की अपील कर रहे है. इसके साथ ही लगातार वीडियो शेयर कर लोगों को अवेयर भी कर रहे है. वहीं अब बॉलीवुड इस महामारी पर फिल्म बनाने को तैयार है. कई फिल्ममेकर्स ने कोरोना पर फिल्म बनाने को लेकर टाइटल रजिस्टर कराया है.
टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इरॉस इंटरनेशनल द्वारा पंजीकृत कराये गए टाइटल ‘कोरोना प्यार है’ को लेकर प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने कहा, इस फिल्म का सब्जेक्ट प्रेम कहानी पर आधारित होगा. साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना..प्यार है के टाइटल से मिलता-जुलता है.
प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा, ‘मौजूदा समय में स्क्रिप्टिंग चल रही है. फिल्म का सब्जेक्ट (महामारी) एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द है. इस वक्त हम स्क्रिप्ट में सुधार कर रहे हैं और स्थिति के सामान्य कम होने का इंतजार कर रहे हैं. एक बार जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, तो हम प्रोजेक्ट को पूरे जोरों पर शुरू करेंगे.’
वहीं, IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) ने भी कहा कि उन्हें फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स ने कोरोनावायरस प्रकोप से सम्बंधित फिल्म टाइटल रजिस्टर करने के लिए संपर्क किया गया है. ऐसा ही एक रजिस्टर्ड फिल्म टाइटल है ‘डेडली कोरोना’.