13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT फेम नेहा भसीन के परिवार और पति आए ट्रोलर्स के निशाने पर, सिंगर ने पोस्ट लिख कह दी ये बड़ी बात

बिग बॉस ओटीटी फेम नेहा भसीन ने अपने परिवार और पति को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में कई बातें लिखी है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी खत्म हो गया है, लेकिन उसके कंटेस्टेंट अभी भी किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते है. ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले बाहर निकली नेहा भसीन (Neha Bhasin) को प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) से कनेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनने को मिला. इस वजह से उनके पति समीरुद्दीन और परिवार को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. अब सिंगर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन के कनेक्शन थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली थी. प्रतीक संग नेहा के इक्वेशन को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. अब नेहा ने अपने इंस्टा पोस्ट पर एक लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें नेगेटिव कमेंट्स पढ़कर कैसा महसूस हुआ.

नेहा भसीन ने पोस्ट में लिखा, शो से बाहर निकलने के बाद मैंने सारी निगेटिविटी पढ़ी, समीर, मां, मेरी बहन और भाई के खिलाफ ट्रोलिंग सुनी तो मेरा एक हिस्सा सच में मरना चाहता था. मुझे वह अंधेरा फिर से महसूस हुआ. लेकिन मेरे परिवार का प्यार, समीर के समर्थन और मेरे प्रशंसकों के सकारात्मक समर्थन ने मुझे फिर से जीवित कर दिया.

Also Read: अब इतनी बड़ी हो गई दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी, काफी बदल गयी इशिता की बेटी रुही

आगे इस पोस्ट में नेहा लिखती हैं, अगर आपको लगता है कि नकारात्मकता और ट्रोलिंग और लगातार टिप्पणी करना सही है, तो एक पुराने गाने की मेरी पसंदीदा पंक्ति, ऐसे जहां से क्यों हम दिल लगायें. अगर झूठे, साजिशकर्ता, एक-दूसरे के दिमाग से खेलने वाले लोगों को स्वीकार कर लिया जाता है तो मैं बस इतना ही कह सकती हूं (उन्होंने थम्स अप का इमोजी बनाया). मैं प्यार के बारे में हूं और अपनी आखिरी सांस तक रहूंगी.

गौरतलब है कि नेहा भसीन सबसे पहले कंटेस्टेंट थी, जिसका नाम बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के लिए सामने आया था. नेहा ने 9 साल की उम्र से गाना शुरू किया था और उन्हें इस उम्र में अवॉर्ड भी मिला था. सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel