Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है, जहां अश्नूर कौर को फिजिकल वायलेंस के आरोप में शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो में विवाद, झगड़े और ड्रामे आम बात हैं, लेकिन फिजिकल वायलेंस हमेशा से सख्त मना रहा है. ऐसे में हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट अपनी मर्यादाएं लांघते हुए दिखाई देते हैं, और बिग बॉस का नियम साफ है- हिंसा की कीमत होती है सीधा एलिमिनेशन.
आज हम आपको बताएंगे कि अश्नूर कौर से पहले बिग बॉस के इतिहास में कौन-कौन से कंटेस्टेंट ऐसे रहे हैं जिन्हें फिजिकल वायलेंस की वजह से शो से बाहर निकाल दिया गया था. इन घटनाओं ने न सिर्फ दर्शकों को चौंका दिया, बल्कि शो के इतिहास में एक नई बहस भी छेड़ दी- कितना ड्रामा एंटरटेनमेंट है और कहां से वह एक सीमा पार कर जाता है.
सनी आर्या (तेहलका भाई)
बिग बॉस 17 में सनी आर्या, जिन्हें दर्शक तेहलका भाई के नाम से जानते हैं, अपने आक्रामक व्यवहार के कारण सुर्खियों में आ गए थे. घर में एक बहस के दौरान उनका गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अभिषेक कुमार को जोर से धक्का दे दिया और उनका कॉलर पकड़ लिया. बिग बॉस के नियमों के मुताबिक शारीरिक हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाती.
इस घटना के बाद बिना किसी चेतावनी या विचार-विमर्श के, बिग बॉस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तेहलका भाई को घर से बाहर निकाल दिया. यह एलिमिनेशन न केवल घरवालों के लिए चौंकाने वाला था, बल्कि दर्शकों के बीच भी इसने काफी चर्चा बटोरी. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि बिग बॉस के मंच पर गुस्सा कितना ही क्यों न हो, हाथ उठाना सीधे गेम का अंत साबित हो सकता है.
विकास गुप्ता
बिग बॉस 11 के दौरान विकास गुप्ता, जिन्हें सीजन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता था, एक बड़े विवाद का हिस्सा बने थे. घर में अरशी खान के साथ उनकी तकरार अक्सर चर्चा में रहती थी, लेकिन एक झगड़े के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि अरशी ने विकास की मां के बारे में अपमानजनक बातें कह दीं. यह सुनकर विकास अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने अरशी को जोर से धक्का देते हुए स्विमिंग पूल में गिरा दिया और इसी वजह से विकास गुप्ता को तुरंत घर से बाहर कर दिया गया. उनका एलिमिनेशन घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वह शो के सबसे मजबूत और रणनीतिक खिलाड़ियों में से एक थे. हालांकि बाद में परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें दोबारा घर में एंट्री भी दी गई, लेकिन यह घटना आज भी बिग बॉस के इतिहास की सबसे चर्चित हिंसक घटनाओं में गिनी जाती है.
जीशान खान
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में जीशान खान का सफर जितना मजबूत शुरू हुआ था, उतना ही विवादों में घिरकर खत्म हुआ. शो के दौरान प्रतीक सहजपाल के साथ उनकी टकराहट कई बार देखने को मिली, लेकिन एक टास्क के दौरान दोनों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. बहस इतनी बढ़ी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और जीशान ने प्रतीक के साथ शारीरिक झड़प कर दी. बिग बॉस के नियम बहुत स्पष्ट हैं कि फिजिकल वायलेंस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाताय इसी नियम का हवाला देते हुए बिग बॉस ने जीशान को तुरंत शो से बाहर करने का फैसला सुनाया. हालांकि यह निर्णय दर्शकों के बीच काफी विवादित रहा. कई दर्शकों का मानना था कि दोनों पक्षों की गलती थी और जीशान को अकेले सजा नहीं मिलनी चाहिए थी.
कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शो के दौरान वीजे एंडी और कुशाल के बीच अक्सर बहस होती रहती थी, लेकिन एक टास्क के दौरान एंडी ने गौहर खान को लेकर कुछ टिप्पणियां कर दीं, जिससे कुशाल बुरी तरह भड़क गए. गुस्से में उन्होंने एंडी का गला पकड़ लिया और यह झड़प शारीरिक हिंसा में बदल दिया, इसके बाद कुशाल को तुरंत घर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, बाद में परिस्थिति देखते हुए और घरवालों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर उन्हें दोबारा घर में एंट्री भी दी गई.

