Bigg Boss 19: क्या तान्या मित्तल टीवी सीरियल में बनेंगी बहू? अशनूर का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल

Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और अशनूर कौर
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल ने कहा कि टीवी पर बहू का रोल निभाने के लिए उन्हें स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं है. इसपर अशनूर ने मजाक में कहा- “नहीं, ग्लिसरिन की भी जरूरत नहीं.” फैंस इस वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं और साथ ही तान्या के टीवी डेब्यु का भी इंतजार कर रहे हैं.
Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. उनके घर में बिताए गए हर पल की वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं. हाल ही में चैनल द्वारा साझा किए गए एक नए वीडियो में तान्या को गौरव खन्ना और अशनूर कौर के साथ टीवी इंडस्ट्री पर बातचीत करते हुए देखा गया.
किसी स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं
वीडियो में गौरव खन्ना अश्नूर कौर से कहते हैं कि तान्या के भाई ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति दी है. इस पर अशनूर ने तान्या को कहा कि अब उन्हें खुद को तैयार करना चाहिए. तान्या ने जवाब में कहा, “मैं पक्के तौर पर किसी बहू के रोल में आ रही हूं, टिपिकल बहू वाला किरदार और पता चला कि कुनिका मैम मेरी सास हैं, वहां स्क्रिप्ट की बिल्कुल जरूरत नहीं है.”
अशनूर ने दिया गजब का जवाब
इस दौरान गौरव खन्ना ने मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि अगर तान्या किसी वैम्प रोल में आतीं तो कैसा होता. लेकिन तान्या ने स्पष्ट किया कि उनका पसंदीदा किरदार हमेशा बहू ही रहेगा. अशनूर कौर ने हंसते हुए कहा कि घर में रहकर तान्या दिन-रात बहू वाला रोल ही निभा रही हैं. तान्या ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि उन्हें स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसपर अशनूर ने मजाक में कहा, “नहीं, यहां तक कि ग्लिसरिन की भी जरूरत नहीं है.”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में इस बार होगा डबल एलिमिनेशन, ये दो कंटेस्टेंट हो सकते हैं बाहर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




