Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सीजन 19 में घरवालों के व्यक्तित्व को उजागर करने वाले टास्क ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में तान्या मित्तल और नेहल चुडासमा के बीच तीखी झड़प देखने को मिली. नेहल शांत रही, जबकि तान्या ने नेहल को धक्का और लात तक मारी, साथ ही अपमानजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर इंटरनेट पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.
कैप्टेंसी टास्क में हुई झड़प
इस एपिसोड में प्रतियोगियों को “लूटेरे” बनकर टास्क में हिस्सा लेना था. बिग बॉस ने घर को दो टीमों में बांटा- टीम A: नेहल, फरहाना, बसीर, गौरव, प्रणीत, कुनिका, आवेज और टीम B: तान्या, नीलम, अश्नूर, अभिषेक, जैशान, शहबाज, मृदुल. टास्क के पर्यवेक्षक के रूप में अमाल थे.
टास्क के दौरान एक सदस्य को सुनहरे बिस्किट और बैग नाव से ले जाकर टीम के दूसरे सदस्य को देना था, जो उन्हें बैग में डालकर बचाता. महिलाएं दोनों टीमों में पहले गईं.
तान्या मित्तल का आक्रामक व्यवहार
Tanya abuses her employees?? Admitting to murder??🤨👀
byu/Outrageous_Froyo5373 inbiggboss
नेहल जब तान्या की टीम के बैग चुराने गईं, तो तान्या उन्हें रोकते हुए आक्रामक हो गईं. उन्होंने नेहल को जोर से धक्का दिया और लात मारकर वापस उनके स्थान पर भेजा. इसके साथ ही तान्या ने कहा, “ऐसे लोगों को मैं रोज उठाकर पटखती हूं, आए कभी फैक्ट्री में” और “रोज ऐसे लोगों को मारते हैं और चंबल की नदी में फेंक देते हैं.”
इंटरनेट पर बवाल और Nehal की तारीफ
तान्या मित्तल के इस व्यवहार से दर्शक भड़क गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि यह असभ्य और तानाशाही जैसा है. कुछ टिप्पणियों में लिखा गया: ” तान्या बहुत ही असभ्य है,” “वह शातिर और दुष्ट है,”
“तान्या का असली रूप सामने आ गया.” वहीं कई उपयोगकर्ताओं ने नेहल की प्रशंसा की कि उन्होंने शांत रहकर अपना प्रदर्शन जारी रखा. टास्क के दौरान आमाल ने भी तान्या को चेताया, लेकिन तान्या नहीं रुकी.
Bigg Boss 19 का नया थीम और वीकेंड का वार
बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को नए थीम “घरवालों की सरकार” के साथ हुई. इस थीम के तहत घरवालों के निर्णयों पर बिग बॉस हस्तक्षेप नहीं करता. पिछले वीकेंड का वार में फराह खान ने सलमान की अनुपस्थिति में कई प्रतियोगियों को वास्तविकता की जानकारी दी और डबल निकासी की घोषणा की, जिससे नगमा मिराजकर और नतालिया घर से बाहर हो गए. इस सप्ताह अभिषेक बजाज, अश्नूर कौर, नेहल और प्रणीत मोरे नाॅमिनेटेड हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

