Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का घर इस समय चर्चाओं से भरा हुआ है और इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं तान्या मित्तल. शो में अक्सर उनकी आलीशान लाइफस्टाइल और अमीरी के किस्से सुनने को मिलते हैं. तान्या कहती हैं कि उनका रहन-सहन किसी रानी से कम नहीं है. ऐसे में हालिया एपिसोड ने गौरव खन्ना ने उनसे कुछ ऐसे सवाल किए हैं जिनके जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
20 रुपये से अरबों तक का सफर
पिछले एपिसोड में गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी ने तान्या से उनकी संपत्ति और बिजनेस को लेकर कई सवाल पूछे. गौरव ने यहां तक कहा कि साल 2018 में तान्या सिर्फ 20 रुपये के कार्ड बेचा करती थीं और आज अरबों की मालकिन बन चुकी हैं. गौरव ने सीधे पूछा कि उनकी कंपनी का नाम क्या है, लेकिन तान्या ने इसे पब्लिकली बताने से इनकार कर दिया. वहीं मृदुल ने जब सालाना टर्नओवर पर सवाल उठाया, तो तान्या ने कहा कि उनकी ज्यादातर कमाई फार्मा सेक्टर से होती है. हालांकि इस पर भी घरवालों को शक बना रहा.
पिता का रियल एस्टेट बिजनेस
तान्या मित्तल ने बातचीत के दौरान साफ किया कि उनके पिता दिल्ली में बड़े रियल एस्टेट कारोबारी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता हर साल करीब 400 से 500 फ्लैट्स बेचते हैं. इंस्टाग्राम पर पहले भी यह दावा किया गया था कि उनके पिता का नाम रोहिल मित्तल है और वो दिल्ली के नामी बिल्डर हैं. अब तान्या के बयान ने इन खबरों को और मजबूती दी है.
शहबाज से निजी खुलासा
शो के एक और कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा से बातचीत में तान्या ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या हो चुकी है. यही वजह है कि जब टास्क के दौरान कोई कंटेस्टेंट उनकी गर्दन तक करीब आ गया था, तो उन्हें गहरा झटका लगा. तान्या का मानना है कि इस तरह की नजदीकी उन्हें असुरक्षित और बेचैन कर देती है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
तान्या की इस कहानी ने बिग बॉस फैंस को भी बांधे रखा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके अमीरी के दावों और उनके बयानों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे उनकी असलियत किस तरह सामने आती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

