Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते दर्शकों को नए सरप्राइज देता है. चौथे वीकेंड का वॉर दर्शकों के लिए बेहद खास साबित हुआ. इस बार नॉमिनेशन में पांच बड़े चेहरे खतरे में थे – अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणीत मोरे. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रणीत का सफर खत्म हो सकता है, लेकिन शो के अपडेट्स ने सभी को चौंका दिया. असल में इस हफ्ते घर से बाहर हुईं नेहल चुडासमा.
एविक्शन में ट्विस्ट
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 19, 2025
(Secret Room Twist)
The News of #PranitMore's Eviction is not True..he is not Evicted…#NehalChudasma is Evicted & Sent to Secret Room!!
बिग बॉस का इतिहास ट्विस्ट और सरप्राइज के बिना अधूरा है. इस बार भी मेकर्स ने खेल को रोमांचक बना दिया. खबर है कि नेहल को सीधा बाहर नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है. वहां से वे घरवालों की हर चाल पर नजर रख सकेंगी. यानी सही समय पर उनकी वापसी खेल को और दिलचस्प बना देगी.
नए कैप्टन अभिषेक बजाज
इसी बीच घर में कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हुआ. अमाल मलिक के बाद अब अभिषेक बजाज कप्तान बन गए हैं. कप्तान बनते ही उन्होंने सभी को ड्यूटी बांट दी. हालांकि, इस दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों की बहस से घर का माहौल और भी गरमा गया.
सलमान खान की क्लास
वीकेंड का वॉर हमेशा घरवालों के लिए परीक्षा की घड़ी बन जाता है. इस बार भी सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सदस्यों ने गौरव खन्ना को निशाने पर लिया और नियमों के मुताबिक उन्हें सजा भी मिली. बताया जा रहा है कि उनके चेहरे पर कालिख पोती गई, जिससे माहौल और भी ड्रामेटिक हो गया.
स्पष्ट है कि शो का यह एपिसोड दर्शकों को भरपूर ड्रामा और एंटरटेनमेंट देने वाला है. अब देखने वाली बात होगी कि नेहल की सीक्रेट रूम से वापसी कब और कैसे होती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

