ePaper

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अमाल पर बरसा सलमान खान का गुस्सा, पिता डब्बू मलिक के भी छलक पड़े आंसू

18 Oct, 2025 2:30 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19

अमाल मलिक पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में इस बार जबरदस्त ड्रामा और इमोशन देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के समय फरहाना ने नीलम की चिट्ठी को फाड़ दिया था, जिसके बाद अमाल ने फरहाना के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. इसी वजह से सलमान खान ने अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई, साथ ही पिता डब्बू मलिक भी बहुत इमोशनल हो गए.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार ड्रामा और इमोशन से भरा रहा. इस बार सलमान खान ने अमाल मलिक की जबरदस्त क्लास लगाई क्योंकि एक टास्क के समय अमाल ने फरहाना भट्ट के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. हाल ही में एक एपिसोड में एक टास्क दिया गया था, जिसमें फरहाना ने कैप्टेंसी के लिए नीलम की चिट्ठी को फाड़ दिया था. इसके बाद पूरा घर फरहाना के खिलाफ हो गया और उसे कई बातें सुनाई. लेकिन अमाल ने फरहाना की प्लेट तोड़ दी थी, जिससे घर का माहौल बहुत खराब हो गया. इसी बीच वीकेंड का वार में अमाल के पिता डब्बू मलिक आए और अमाल को इमोशनल होकर कई बातें समझाई.

रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है…

सलमान ने अमाल को कहा, ‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है. तुम्हें किसने हक दिया किसी की प्लेट छीनने का? आप फरहाना की मां पर गए, आपको क्या लगता है आप सही हो?’ तभी अमाल ने कहा कि वह बहुत ट्रिगर हो गए थे. फिर सलमान ने कहा, ‘तुम लोग शो में आए हो, तुम्हारे मां-बाप नहीं. अगर बात मां-बाप तक जा रही है, तो फिर उन्हें ही बुला लेते हैं सुलझाने.’ तब ही अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक आते है और अमाल को बहुत बातें समझाते है. डब्बू मलिक ने कहा, ‘मैं एक बाप हूं इसीलिए मैं यह कहने आया हूं कि लड़, झगड़, लेकिन अपने जबान को नीचे मत गिरने दो. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा.’ इसके बाद वह बहुत इमोशनल हो गए और अमाल के भी आंसू छलक पड़े. साथ ही अमाल ने अपने पिता को रोते हुए सॉरी कहा.

ये भी पढ़ें: Zaira Wasim: बॉलीवुड छोड़ने के 6 साल बाद ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Songs: आम्रपाली दुबे से लेकर पवन सिंह तक, इस दिवाली इन सुपरहिट भोजपुरी गानों से त्योहार को बनाए खास

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें