Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 में शुरू से ही ड्रामा और तकरार का सिलसिला जारी है. शो को एक महीने से ज्यादा हो चुका है और हर दिन कोई न कोई विवाद सुर्खियों में आ रहा है. ताजा एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों में हलचल मच गई है, जिसमें अमाल मलिक और नेहल चुडासमा के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
आवेज दरबार को लेकर विवाद
प्रोमो में दिखाया गया है कि अमाल मलिक नेहल से कहते हैं- “अगर आवेज के प्रति सहानुभूति हमसे ज्यादा है, तो फिर आवेज ही है.” इस पर नेहल जवाब देती हैं- “अगर आपको दुख हो रहा है, तो आप देखो.” इतना सुनते ही अमाल अचानक उठ खड़े होते हैं और गुस्से में आगे बढ़ते हैं. पीछे से आवाज आती है- “अमाल नहीं, अमाल नहीं.”
आंसुओं में टूटी नेहल
अमाल की कड़ी फटकार और गुस्से के बाद नेहल चुडासमा का सब्र टूट जाता है. भावुक नेहल कहती हैं- “अमाल के लिए 50 बार सहानुभूति दिखाई, तब उसको एक बार भी नहीं दिखा. भाड़ में जाओ तुम लोग, मैंने कमरे में बैठकर सब सुना है.” इतना कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू झर-झर गिरने लगते हैं और वो फूट-फूटकर रो पड़ती हैं.
वीकेंड वार में होगा बड़ा फैसला
इस हफ्ते शो में मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेशन में हैं. अब इन छह में से कौन घर से बेघर होगा, यह वीकेंड वार में तय होगा. शनिवार और रविवार का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें कंटेस्टेंट्स की हफ्ते भर की गतिविधियों की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को मिली करारी हार, फरहाना की कप्तानी और नेहल की री-एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

