Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आईं मालती चहर घर में आते ही कंटेस्टेंट्स के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. एक हफ्ते के अंदर ही उनके व्यवहार को लेकर कई घरवाले नाखुश नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने उठाया मुद्दा
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान ने मालती से कहा, “मालती, आपकी एंट्री बीच सीजन में हुई है. कुछ लोगों को इनसिक्योरिटी तो महसूस हुई होगी.” इस पर नेहाल चुडासामा ने हामी भरी और इशारा तान्या मित्तल की ओर किया.
इसके बाद सलमान ने सभी घरवालों से पूछा कि मालती ‘ग्रीन फ्लैग’ हैं या ‘रेड फ्लैग’? इस पर तान्या मित्तल ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “पूरा ही उठाकर दे दूं, सारे रेड फ्लैग यही हैं.”
घरवालों ने मालती पर लगाए आरोप
बसीर अली ने भी तान्या का समर्थन किया और कहा, “उनके जवाबों में मुझे सिर्फ बहाने ही मिले.” नेहाल ने उन्हें “अनविलिंग और अनकोऑपरेटिव” बताया और रेड फ्लैग पकड़ा दिया. फरहाना भट्ट ने आरोप लगाया कि मालती हर समय लड़ाई का मौका ढूंढती हैं. यही नहीं, गेस्ट के तौर पर पहुंचे म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने भी मालती को रेड फ्लैग दे दिया.
सलमान खान ने आखिर में चुटकी लेते हुए पूछा, “तो मालती, आपने घर में आने से पहले अपना हाथ पढ़ा था?” इस टिप्पणी ने माहौल में और तनाव भर दिया.
नीलम गिरी को भी मिली रियलिटी चेक
मालती के अलावा सलमान ने नीलम गिरी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने नीलम से पूछा कि उनके योगदान क्या हैं, खासकर ‘प्लेग्राउंड टास्क’ में. नीलम ने जवाब दिया कि उन्होंने काम इसलिए नहीं किया क्योंकि उनका मन नहीं था. इस पर सलमान ने उन्हें “वीक कंटेस्टेंट” करार दिया और कहा कि घरवाले उन्हें कोई खतरा नहीं मानते.

