Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान ने सीजन 19 को शुरू से ही बारीकी से फॉलो किया है. उनके जीजा और इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार भी इस शो का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें खेल के शुरुआती दौर में ही एविड किया गया. अब, ग्रैंड फिनाले से पहले, गौहर ने टॉप दो फाइनलिस्टों के नाम का अनुमान लगाया है.
गौहर ने बताया उनका फेवरेट कौन
गौहर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बिग बॉस 19 का विजेता कौन बनते देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “आपको लगता है बिग बॉस 19 का विजेता कौन होगा? मेरा मानना है कि यह मुकाबला गौरव खन्ना और प्रनित मोरे के बीच होगा. मैं खुश रहूंगी अगर इनमें से कोई भी जीत जाए क्योंकि दोनों ने पूरे सीजन में बहुत सम्मानजनक, मजेदार और सक्रिय खेल खेला है.”
Gauahar supporting GK & Pranit🥹❤️
byu/Ceece_mimi inbiggboss
अमाल के गेम की तारीफ
गौहर ने आगे कहा, “अमाल मलिक ने पिछले कुछ दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, और इस हफ्ते तान्या भावुक हो रही हैं, ओएमजी! उन्हें इसके लिए तो पुरस्कार मिलना चाहिए. अगर यह असली है, तो उनका अभिनय देखना वाकई रोमांचक होगा.”
टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव फाइनलिस्ट– प्रनित मोरे, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और अमाल मलिक– ट्रॉफी के लिए भिड़ रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए उत्साहित हैं और विजेता की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
स्टार स्डडेड होगा फिनाले
इस साल का फिनाले स्टार-स्टडेड नाइट होने वाला है. अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म “तु मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” का प्रमोशन करने के लिए मंच पर होंगे. इसके अलावा गायक और राजनेता पवन सिंह, और अभिनेता करण कुंद्रा व सनी लियोन भी सलमान खान के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फाइनलिस्ट अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित करने का पूरा प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale LIVE: क्या अमाल मलिक सबसे पहले होंगे एलिमिनेट?

