Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हाल ही के वीकेंड का वार में दर्शकों को तब झटका लगा जब अवेज दरबार को कम वोटो के चलते एविक्ट होना पड़ा. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इस डिसीजन से खुश नहीं है और बिग बॉस को कह रहे हैं कि वह उन्हें सीक्रेट रूम में रख सकते थे. अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव भी अवेज के सपोर्ट में आ गए हैं.
अवेज दरबार के एविक्शन पर एल्विश यादव का आया रिएक्शन
यूट्यूबर एल्विश यादव ने निराशा व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कहा, “अभी-अभी मेरा इवेंट खत्म हुआ… फिर अचानक से पता लगा कि बिग बॉस से आवेज भाई बाहर हो गए हैं. गौहर खान भी आई थी उनके समझाने कि वह क्या सही कर रहा है और क्या गलत कर रहा है, लेकिन उसी दिन उनसे निकाल दिया गया. मुझे ये अनफेयर लगा, क्योंकि वह उन्हें ले जाने तो नहीं आई थी. वह बहुत अच्छा खेल रहा था. मुझे तो यह एविक्शन सही नहीं लगा.”
अवेज दरबार के बारे में
अवेज दरबार का एविक्शन तब हुआ, जब वह अशनूर कौर और प्रणित मोरे के साथ बॉटम 3 में थे. अवेज एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे और अभिनेत्री गौहर खान के देवर हैं. अवेज अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ बिग बॉस में एंटर हुए थे.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान की हार पर ली चुटकी, अभिषेक पर तंज कसने वालों को कहा- लड़खड़ा दिया दुश्मन को

