Bigg Boss 19 से बाहर आते ही अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

अशनूर कौर और अभिषेक बजाज, फोटो- इंस्टाग्राम
Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. साथ ही बॉडी-शेमिंग विवाद में पिता पर लगे आरोपों का सच बताया.
Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद एक्टर अशनूर कौर ने आखिरकार अभिषेक बजाज संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. शो में उनके इमोशनल रिएक्शन को देखते हुए कई लोगों ने उनके बॉन्ड को लेकर अलग-अलग तरह के अटकलें लगाए थे. अब अशनूर ने साफ कहा है कि उनके बीच का रिश्ता हमेशा से प्लेटोनिक रहा है और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीबी लेकिन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
कैसा है अशनूर और अभिषेक का रिश्ता?
अशनूर ने बताया कि अभिषेक के एलिमिनेशन ने उन्हें इमोशनली झकझोर दिया था, लेकिन इसका मतलब रोमांटिक रिलेशन नहीं है. उन्होंने कहा, “लोग आज भी नहीं मानते कि एक लड़का और लड़की सिर्फ सम्मान और भरोसे पर आधारित दोस्ती शेयर कर सकते हैं. हमारा रिश्ता हमेशा दोस्ती पर खड़ा है और बिग बॉस के बाद भी बिल्कुल वैसा ही है.”
पिता को लेकर लगाए गए आरोपों पर दी सफाई
शो के दौरान साथी कंटेस्टेंट्स ने दावा किया था कि फैमिली वीक में आए अशनूर के पिता ने उन्हें बॉडी-शेमिंग घटना को गेम में ‘इस्तेमाल करने’ या ‘रोकने’ की सलाह दी थी. अशनूर ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया.
उन्होंने कहा, “मेरे पापा ने सिर्फ इतना कहा था कि घर के लोग तुम्हारे कॉन्फिडेंस पर असर न डालें. वो कभी नहीं चाहेंगे कि मैं किसी निगेटिविटी का फायदा उठाऊं. मेरी परवरिश ऐसी नहीं है.”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अपने पिता के साथ हुई बातचीत का असली मतलब टीवी पर दिखाया ही नहीं गया. वह कहते हैं, “कई हिस्सों को एडिट कर दिया गया, जिससे पूरी कहानी कुछ और ही लगने लगी.”
बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही क्या हुआ?
घर से बाहर आते ही उनसे मिलने वाले पहले कंटेस्टेंट अभिषेक थे. अशनूर ने बताया, “लगभग 3–4 हफ्ते बाद मिलना बिल्कुल रीयूनियन जैसा लगा. हमारा रिश्ता बाहर भी उतना ही खूबसूरत, सम्मानजनक और स्थिर है.”
बाहर की अफवाहों और शो के शोर-शराबे के बावजूद अशनूर और अभिषेक की दोस्ती पहले जैसी ही मजबूत बनी हुई है.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




