16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: पिता न बनने के फैसले पर उठे सवाल, मीडिया राउंड में भावुक हुए गौरव खन्ना

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में अनुपमा स्टार गौरव खन्ना से पिता न बनने के फैसले पर निजी सवाल पूछा गया. सवाल सुनकर वह भावुक हो गए और टूट पड़े.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में दर्शकों ने वह पल देखा जिसने पूरे घर और सोशल मीडिया दोनों को हिला दिया. शो के मीडिया राउंड में जहां सभी प्रतिभागियों से तीखे सवाल पूछे गए, वहीं अनुपमा फेम और फाइनलिस्ट गौरव खन्ना को एक ऐसा सवाल सुनने को मिला जिसने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया.

मीडिया राउंड में गौरव से पर्सनल सवाल

मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने उनसे यह पूछ लिया कि क्या वे अपनी पत्नी की ‘बच्चा न होने’ की इच्छा को शो में सिम्पैथी पाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सुनकर गौरव कुछ क्षणों के लिए चुप रह गए. उनकी आंखों में दर्द साफ दिख रहा था. भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “ये बहुत पर्सनल है… मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं. वह जो कहेगी, वही करूंगा.”

अमाल मलिक ने किया सपोर्ट

गौरव का जवाब सुनकर माहौल और भी गंभीर हो गया. संगीतकार और सह-प्रतियोगी अमाल मलिक तुरंत उनके समर्थन में आ गए और पत्रकार के सवाल को “अनुचित” बताया. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा सवाल नहीं था.”

फरहाना के लिए मीडिया के तीखे सवाल

मीडिया राउंड की शुरुआत फरहाना भट्ट से हुई थी, जिन्हें उनके विवादित बयान “दो पैसों की औरत” पर सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अगर कोई उनसे उलझेगा तो वह भी उसी स्तर पर उतर आएंगी. सभी प्रतिभागियों से कड़े सवाल किए गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा गौरव को मिले सवाल की ही रही.

फैमिली वीक में गौरव की पत्नी ने दिया था बयान

यह पूरा घटना क्रम फैमिली वीक के बाद का है, जब गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोली ने शो में आकर खुलकर कहा था कि वह अभी बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें लगता है कि वह इस रिस्पांसिबिलिटी के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगी.

गौरव खन्ना पर लगाए गए आरोपों के बाद घर का माहौल साफ तौर पर बदलता दिखाई देगा. इस घटना ने न सिर्फ उनकी भावनाओं को छुआ बल्कि दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि निजी फैसलों को सार्वजनिक मंच पर किस हद तक सवालों के घेरे में लाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अपने ऑन स्क्रीन पति गौरव खन्ना के सपोर्ट में उतरी अनुपमा, कहा- जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel