बिग बॉस के घर में इन-दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर के अंदर चल रहे सभी झगड़े की बदौलत शो की टीआरपी लगातार ऊपर जा रही है. बीते दिनों जहां सुम्बुल, शालीन और टीना के परिवार वालों में जबरदस्त लड़ाई छिड़ गई. तीनों सलमान खान के सामने ही लड़ने लगे. टीना की मम्मी ने सुम्बुल के पिता की क्लास लगा दी, उन्होंने कहा कि आप अपनी बेटी के चलते किसी और की बेटी के चरित्र पर कैसे सवाल उठा सकते है. इधर में घर फहमान के आने से सुम्बुल काफी खुश है. दोनों घर में एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे है. हालांकि ये बात किस को पता थी कि फहमान महज एक दिन के लिए आए है.
फहमान के जाने से सुम्बुल हुई इमोशनल
शुक्रवार का वार पर सलमान खान ने घोषणा की कि फहमान खान केवल एक दिन के लिए शो का हिस्सा थे और वह शो के वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी नहीं हैं. जिसके बाद फहमान खान घर से बाहर चले जाते है. सुम्बुल इस बात से काफी दुखी हो जाती है और रोने लगती है. एक्ट्रेस ने जाते वक्त फहमान के माथे पर किस किया और उन्हें जोर से गले लगाया. उनकी ये केमिस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई. सभी एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे है.
फैंस कर रहे कमेंट
एक यूजर ने लिखा, ''और कुछ पलों में आप पूरी जिंदगी जीते हैं...'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''मैं आज खुश और सुकून महसूस कर रही हूं. मुझे यकीन है कि जो कोई भी बीबी को पूरी तरह से देख रहा है, वह शांत महसूस करेगा. वह उसके साथ एक दिन रहा और उसे संजोने के लिए अच्छी यादें दी. तुम दोनों को बहुत-बहुत प्यार''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''उसने कोई नाटक नहीं किया और उसके बाहर निकलने को प्यार से स्वीकार कर लिया...काश ये समय यहीं रुक जाता.''
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो
बिग बॉस 16 का एक वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. सलमान खान इसमें सुम्बुल के पिता, टीना दत्ता की मां और शालीन के माता-पिता से पूछते है, क्या आपको ऐसा लगता है कि उनकी बेटी के साथ इस शो में बहुत जुल्म हो रहा है. इसपर शालीन के माता-पिता कहते है, रिमोट कंट्रोल से शो चलाने की कोशिश कर रहे है. टीना की मां कहती है, हमलोग स्कूल में नहीं भेजे बच्चे को, बिग बॉस में भेजे. फिर सुम्बुल के पिता कहते है, टीना ने ना जाने कितने शब्द कहे है क्या आपको लगा है कि हम उन लफ्जों के लिए भी माफी मांगे.