बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हर दिन कई घरवालों के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर लड़ाई होती है. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में, बिग बॉस शिव ठाकरे को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और घर का नया कैप्टन चुनने के लिए कहते है. अगले कैप्टन के नाम के बारे में पूछे जाने पर, शिव अपनी दोस्त निमृत कौर अहलूवालिया का नाम लेते हैं. ये बात सुनकर टीना दत्ता गुस्से से आगबबूला हो जाती है और सभी को खरी-खोटी सुनाती है.
शिव से नाराज हुई टीना दत्ता
प्रोमो वीडियो में, हम टीना को शिव से नाराज होते हुए देखते हैं, क्योंकि शिव ने उनके बजाय निमृत को अगले कैप्टन के रुप में चुना. टीना निमृत से भी चिढ़ जाती है और कहती है, "इस आदमी (शिव) पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. यह नाम लेने के बारे में नहीं है, यह उस चर्चा के बारे में है, जिसे हम सभी ने किया था. तुम सब धोखेबाज और झूठे हो...जैसे निमृत तुम कैप्टन बन गई हो, तुम्हारी बदतमीजी कुछ और हद तक बढ़ गई है.'' निमृत ने टीना को जवाब देते हुए कहा, "चलो चलो, मुझे एहसास हुआ कि तुम कितने अच्छे दोस्त हो, अब यह पूरी तरह से देख सकती हूं."
निमृत और शिव ने टीना के साथ खेला गेम
बाद में टीना शालीन भनोट के साथ बैठी हुई दिखाई देती हैं और कहती हैं, ''अब तुम खेलो और यह मैं बोलती हूं...मैं अब सबको तोड़ना चाहती हूं और अब निमृत की कप्तानी 3 दिन में चली जाएगी अब आप देखिए. लेटेस्ट एपिसोड में, हमने शिव, निमृत और टीना को किचन में बहस करते हुए देखा और यह इतनी ऊंचाई तक पहुंच गया कि शिव और निमृत टीना के बॉसी स्वभाव के कारण उसे कैप्टन नहीं बनाने का फैसला करते हैं. वे दोनों कहते हैं, "अभी वह इतनी बॉसी हो रही है...तो पता नहीं कैप्टन बनने के बाद क्या ही करेगी. चलो उसे कैप्टन नहीं बनाते, क्योंकि वह इसके लायक नहीं है और जिस तरह से वह पूछ रही है, वह मुझे गौतम विग की याद दिलाती है, क्योंकि वह भी इतनी उत्सुकता से कप्तान बनना चाहता था. वह उसी तरह का व्यवहार कर रही है.