10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिग बॉस 16: अंकित गुप्ता के जाने से बुरी तरह टूटी प्रियंका चौधरी, BYE बोलते समय थरथराया हाथ; VIDEO

बिग बॉस 16 के घर से एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में प्रियंका को अंकित के लिए फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है. वह अंकित को रुकने के लिए कहा रही है, हालांकि जाते समय प्रियंका के हाथ थरथरा रहा है.

Bigg Boss 16: जब से अंकित गुप्ता को घर से निकाले जाने की खबर आई है, तब से प्रियंका चाहर चौधरी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. फैंस लगातार कह रहे हैं कि ये गलत हुआ है, अगर अंकित शो से बाहर चले जाएंगे, तो हम शो नहीं देखेंगे. इसी बीच अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. इसमें प्रियंका को फूट-फूटकर रोता हुआ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस खुद को संभाल नहीं पा रही, उनके हाथ थरथरा रहे हैं और आंखों से लगातार आंसू गिर रहे हैं.

बिग बॉस 16 :प्रियंका हुई इमोशनल

कलर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक इमोशनल गाना बज रहा है. जिसमें प्रियंका अंकित की बाहों में रो रही है. एक्ट्रेस बार-बार कह रही है कि अंकित मैं तेरे बिन नहीं रह सकती, मैं नहीं कर पाउंगी, ये नहीं हो सकता है. इधर अंकित उन्हें चुप करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रियंका को कोई होश नहीं है. उनका रोना बंद नहीं हो रहा. वीडियो देखकर फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”प्रियंका मजबूत रहो..तुम्हे जीतना है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जब सबकुछ पब्लिक को डिसाइड करना है, तो अंकित घरवालों की मर्जी से कैसे एविक्ट हुए, ये गलत है अब शो नहीं देखूंगा”.


मंडली ने अंकित को निकालने का बनाया था प्लान

आपको बता दें कि प्रियंका और अंकित को कुछ दिनों से मंडली ने निशाना बनाया था और उन्होंने प्रियंका के दूल्हा (अंकित) को घर से निकालने की योजना बनाई थी और आखिरकार वे सफल हो गए. शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. शिव ने यह भी अर्चना से कहा था कि जब तक दूल्हा नहीं जाएगा, मैं तुम्हारे साथ हूं. इधर अंकित को घरवालों ने नॉमिनेट करके एविक्ट किया है. सभी कंटेस्टेंट का मानना था कि वो इस घर में कुछ नहीं करते हैं. शो में उनका योगदान सबसे कम है.

https://twitter.com/PriyAnkitIlu/status/1606437014282588160
Also Read: Bigg Boss 16 Elimination: मिड एविक्शन में बिग बॉस के घर से ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट, फैंस को लगा झटका

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel