11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौतम विग-सौंदर्या शर्मा एक बार फिर हुए रोमांटिक, कमरे में एक दूसरे को किया किस, अब्दू रोजिक ने लिए मजे

बिग बॉस के घर में एक बार फिर गौतम विग और सौंदर्या शर्मा एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिखाई दिए. कलर्स की ओर से शो का एक प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में सौंदर्या को गौतम की गोद में बैठे देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे को किस कर रहे है.

Bigg Boss 16: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखे जा सकते है. हर दिन कोई दोस्त किसी बात को लेकर झगड़ा करता है और एक दूसरे का दुश्मन बन जाता है. बीते दिनों अब्दु रोजिक को अर्चना पर गुस्सा होते देखा गया. वहीं निमृत और प्रियंका के बीच में भी खाने को लेकर जमकर बहस हुई. वहीं दूसरी तरफ गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) एक बार फिर एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिखाई दिए.

सौंदर्या और गौतम एक दूसरे संग हुए रोमांटिक

दरअसल बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई कपल जरूर बनता है. इस बार के सीजन में पहले कपल गौतम विग और सौंदर्या शर्मा है, वहीं दूसरे कपल टीना दत्ता और शालीन भनोट है. इनके बीच काफी नजदिकियां देखी जा सकती है. अब कलर्स की ओर से शो का एक प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में सौंदर्या और गौतम एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे है. जहां सौंदर्या गौतम की गोद में बैठकर बात कर रही है और एक दूसरे को किस कर रहे है. उनकी केमिस्ट्री देखकर घरवाले दोनों के मजे ले रहे है. अब्दु इनके बीच के प्यार को देखकर काफी खुश हो रहा है और साजिद को बता रहा है कि एक बार फिर बाथरूम में जाने का वक्त आ गया है.

घरवालों में हुई जमकर लड़ाईं

बीते दिनों सुम्बुल और अर्चना में जमकर कहासुनी हुई. एक्ट्रेस अर्चना की बात सुनकर भड़क जाती है और कहती है पापा पर जाना मत. जिसके बाद वो अर्चना के बेड पर चढ़ जाती है और तकिये को फेंक देती है. उसे टीना दत्ता रोकने की कोशिश करती है. वहीं अब्दू रोजिक को भी अर्चना गौतम पर गुस्से करते देखा जा सकता है. वो गुस्से में माइक जमीन पर पटक देता है और कहता है कि अगर उसने दोबारा झूठ बोला तो वह उसे जेल में डाल देगा.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel