19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: सलमान खान ने लगाई उमर रियाज को फटकार, बोले- डॉक्टर हो तुम, दिमाग नहीं है तुम में?

बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड पर सलमान खान ने उमर रियाज को जमकर फटकार लगाई. सलमान ने उमर से कहा कि दिमाग नहीं है तुम में.

Bigg Boss 15, Weekend Ka Vaar: हर साल बिग बॉस में दर्शकों को कई जबरदस्त टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस सीजन में कई रिश्ते बने तो कई बने हुए रिश्ते टूटने के कगार पर है. वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा पहले करण कुंद्रा पर फूटा. उसके बाद एक्टर के गुस्से का सामना उमर रियाज (Umar Riaz) और राजीव को सहना पड़ा. सलमान ने उमर को उसकी हरकतों की वजह से खूब डांटा.

वीकेंड का वार में उमर रियाज को सलमान खान ने फटकार लगाई और उसके प्रदर्शन और झगड़े को लेकर कहा, “तुम डॉक्टर हो ? दिमाग नहीं है तुम में ? तुम्हें तमीज नहीं हैं. आप बिग बॉस के घर में क्या जाहिलपन दिखा रहे हो ?” एक्टर ने उमर से कहा, ‘आप पढ़े-लिखे हैं और घर के बाहर ऐसे नहीं है. तुमको लगता है कि ऐसा करने से तुम्हारे नंबर बढ़ जाएंगे?

सलमान खान, उमर रियाज पर भड़कते हुए कहते है, इज्जत कमाओगे, शोहरत खुद ब खुद मिल जाएगी. दबंग खान ने उमर की तुलना उसके भाई आसिम रियाज से करते हुए कहा, आपको आसिम के फुट स्टेप पर जाना है… चीखना, चिल्लाना, पोक करना है. पता नहीं तुमको किसने समझा के भेजा है. अगर तुमको आसिम ने समझा के भेजा है तो कतई भी नहीं सुनन उसकी बात.

Also Read: Bigg Boss 15: टीवी पर पहली बार राखी सावंत को पति रितेश ने किया KISS, ऐसा था ड्रामा क्वीन का रिएक्शन

बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड को फराह खान ने होस्ट किया था. इस हफ्ते कोई भी घर का सदस्य बाहर नहीं हुआ. हालांकि आने वाले हफ्तों में डबल एविक्शन हो सकता है. बता दें कि राखी सावंत की इंट्री ने शो में जबरदस्त तड़का लगा दिया है. कुछ दिन पहले ही राखी के पति रितेश ने टीवी पर सबके सामने राखी को किस कर लिया था. वहीं, शो का ग्रैंड फिनाले 16 जनवरी को होने वाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel