17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने अपने प्यार का किया इजहार, उमर रियाज को कहा- I Love You

बिग बॉस के घर में तरण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बाद अब रश्मि देसाई और उमर रियाज की जोड़ी बनती हुई दिखाई दे रही हैं. हाल ही के एपिसोड में रश्मि ने उमर को 'आई लव यू' कह दिया.

बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है. शो के सभी कंटेस्टेंट जीत के लिए अपने दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. इस बार शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही, जिसकी वजह से मिड में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी घर में आए. इनमें रश्मि देसाई, राखी सांवत, देवोलिना शामिल है. बिग बॉस 13 में दोस्ती की मिसाल देने वाली देवोलिना और रश्मि इस सीजन में एक दूसरे की दुश्मन बनी हुई है. दोनों अक्सर घर में झगड़ते स्पॉट की जाती है.

शो में रश्मि और उमर रियाज की बॉन्डिंग धीरे-धीरे काफी मजबूत होता जा रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ घर में अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंट करते दिखाई देते हैं. दोनों को देखकर ऐसा लगता है मानों वो प्यार में हैं. दोनोंकी ट्यूनिंग फैंस को काफी पसंद भी आती है. अब रश्मि ने कबूल किया है कि उनके मन में उमर के लिए खास जगह है और वह उसे पसंद करने लगी है. रश्मि ने अपनी दिल की बात तेजस्वी प्रकाश से कही.

घर के अंदर एक बार फिर से रश्मि और देवोलिना के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है. जिसके बाद देवो रश्मि को ताना मारती है कि उन्होंने उमर रियाज को अपना स्पोक्सपर्सन बनाया हुआ है. वो वहीं नहीं रुकती और कहती बिग बॉस 13 में उसके (सिद्धार्थ) पीछे पड़ी थी, यहां इसके (उमर) पीछे पड़ी है. इस बात को सुनकर रश्मि गुस्सा हो जाती है और कहती है कि चुप रहने को कहती है.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में होगा डबल एविक्शन, राखी सावंत के पति के साथ ये कंटेस्टेंट होगा बेघर!

इस लड़ाई के बाद रश्मि मजाक के लहचे में उमर को दो-दो बार ‘आई लव यू’ बोलती है. जिसके बाद उमर यह सब सुनकर रश्मि से शांत करने के लिए कहते हैं. जिसके बाद रश्मि चुप हो जाती है और तेजस्वी के साथ गार्डन एरिया में बैठकर कहती हैं कि मैं उमर को पसंद करने लगी हुं. उसके मन में मेरे लिए क्या है, वो मुझे नहीं पता है. वहीं दूसरी ओर से करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और उमर रियाज साथ बैठे थे. जिसके बाद करण कुंद्रा मजे लेते हुए पूछते हैं कि भाई ये आई लव यू वाला सीन क्या था. जिसपर उमर कहते हैं कि ‘भाई मैं डर गया था, मुझे लगा पप्पी वप्पी ना दे दे.’ जिसके बाद तीनों हंसने लगते हैं.

Also Read: Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश से ब्रेकअप करना चाहते हैं करण कुंद्रा? कहा- मुझसे नहीं हो रहा, बाहर जाकर देखेंगे

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें