12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत के पति आए सामने, कहा हमारी शादी पर तो फिल्म . . .

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Rakhi Sawant in Bigg Boss 14, Rakhi Sawant and His Husband: बिग बॉस में इन दिनों राखी सावंत अपने अंदाज से सबको लुभाने का काम कर रही हैं. पिछले हफ्ते बत्तख वाले टास्क में भी राखी ने जमकर मस्ती की. राखी सावंत ने कई बार अपने पति का जिक्र किया है। उन्होंने लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन रितेश से शादी की है हालांकि उनकी शादी की जो तस्वीरें सामने आई थीं उसमें उनके पति का हाथ ही नजर आया था. वैसे बिग बॉस हाउस में भी राखी ने भा शादीशुदा होने का जिक्र किया है. लेकिन उनके पति विदेश में रहते हैे. इन सारी खबरों और बातों के बीच राखी सावंत के पति जिन्हें आजतक किसी ने नहीं देखा वो खुद सबके सामने आ गए हैं.

बिग बॉस में इन दिनों राखी सावंत अपने अंदाज से सबको लुभाने का काम कर रही हैं. पिछले हफ्ते बत्तख वाले टास्क में भी राखी ने जमकर मस्ती की. राखी सावंत ने कई बार अपने पति का जिक्र किया है। उन्होंने लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन रितेश से शादी की है हालांकि उनकी शादी की जो तस्वीरें सामने आई थीं उसमें उनके पति का हाथ ही नजर आया था. वैसे बिग बॉस हाउस में भी राखी ने भा शादीशुदा होने का जिक्र किया है. लेकिन उनके पति विदेश में रहते हैे. इन सारी खबरों और बातों के बीच राखी सावंत के पति जिन्हें आजतक किसी ने नहीं देखा वो खुद सबके सामने आ गए हैं.

जानें कौन हैं राखी के पति

बात करे राखी सावंत के पति रितेश की तो बताया जा रहा है कि वो एक यूके बेस्ड बिजनेसमैंन हैं, न सिर्फ सबके सामने आए हैं बल्कि उन्होंने आपनी शादी और बिग बॉस को लेकर भी खुलकर चर्चा की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रितेश ने हर उस सवाल का जवाब दिया है जो शायद राखी का हर फैन जानना चाहता है. वेबसाइट से बातचीत करते हुए रितेश ने बताया, मुझे लगता है कि मैंने निजी स्वार्थों की वजह से अपनी पहचान छुपाकर रखी. यह मेरी गलती है मुझे यह डर लगता था कि दुनिया के सामने अपना रिश्ता और पहचान उजागर करने से मेरे खराब ह्यूमर के कारण मेरे शेयर्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.’

https://www.instagram.com/p/B_UGv5clM9F/

राखी के बारे में रितेश ने कहा

रितेश कहते हैं कि ‘राखी ने मुझसे शादी करके बहुत बड़ा अहसान किया है. वह बहुत अच्छी पत्नी है और मुझे अच्छे से समझती है. मैंने ही उससे गुजारिश की थी कि यह शादी छुपाकर रखे और वह राजी हो गई. उसने मेरी बात रखी. अब मैंने फैसला किया है कि अगर मौका मिला तो कैमरे के सामने आऊंगा और अपनी पहचान बताऊंगा. मैं सबको बताना चाहता हूं कि राखी के साथ मेरा क्या रिश्ता है.

https://www.instagram.com/p/B_UGzlRlKKZ/

अपनी शादी के बारे में रितेश ने कहा

रितेश ने कहा है कि उनकी शादी पर एक फिल्म बनाई जा सकती है, और वो दूसरी फिल्मों से बेहतर होगी.

https://www.instagram.com/p/B_UGsRoFcC4/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें