9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : इस दिन होगा सलमान खान के शो का फिनाले, यहां पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

bigg boss 14 finale on this date these 2 serials replace salman khan reality show read details bud : सलमान खान का शो 'बिग बॉस 14' का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा. अर्शी खान शो से बाहर हो चुकी हैं, वहीं घर में मौजूद कंटेस्‍टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनका करीबी या फैमिली का कोई एक मेंबर शो में आ चुका है.

Bigg Boss 14 Finale Date : सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 14’ का वीकेंड का वार धमाकेदार रहा. अर्शी खान शो से बाहर हो चुकी हैं, वहीं घर में मौजूद कंटेस्‍टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनका करीबी या फैमिली का कोई एक मेंबर शो में आ चुका है. एली गोनी को सपोर्ट करने के लिए जैस्मिन भसीन की एंट्री कराई गई है. अब फैंस शो के फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. सलमान भी कई बार कह चुके हैं अब फिनाले को सिर्फ दो हफ्ते ही बाकी है. हालांकि अब इसके फिनाले की तारीख का खुलासा हो गया है.

बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 14 का फिनाले का प्रसारण 20-21 फरवरी को होने वाला है. यानी शो कुछ हफ्ते बाद ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा. बता दें कि फिलहाल घर में रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्‍ला, राहुल वैद्य, एली गोनी, राखी सावंत, निक्‍की तंबोली और देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज खान की प्रॉक्‍सी) मौजूद हैं.

बता दें कि बिग बॉस 14 के खत्‍म होते ही इस स्‍लॉट पर दो सीरियल जगह लेंगे. वीकडेज पर इस शो के टाइमस्लॉट पर ‘बावरा दिल’को ऑन एयर होगा, जबकि वीकेंड पर इस शो की जगह ‘डांस दीवाने 3’ लेगा. जिसका प्रोमो सामने आ चुका है.

Also Read: क्या अमिताभ बच्चन की नातिन को डेट कर रहे हैं मिजान? पिता जावेद जाफरी ने बताया रिश्ते का सच…

अर्शी खान घर से बेघर

बता दें कि, इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलने की वजह से अर्शी खान शो से बाहर हो गईं. उन्‍होंने शो में चैलेंजर के तौर पर एंट्री की थी. अर्शी खान शुरुआत से ही दूसरे सदस्‍यों के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं. विकास गुप्‍ता और राखी सावंत के बाद बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ उनका झगड़ा देखने को मिला. देवोलीना अपना आपा खो बैठीं और उन्‍होंने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.

टीआरपी लिस्‍ट में जगह नहीं बना पाया

‘बिग बॉस 14’ शुरुआत से लेकर अबतक टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है. मेकर्स ने इस शो को टीआरपी लिस्ट में लाने के खूब मेहनत की लेकिन सफल नहीं हो पाए. अब शो में कंटेस्‍टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनके करीबियों को बुलाया गया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आनेवाले एपिसोड में क्‍या होता है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें