Bigg Boss 14, Eijaz Khan : सलमान खान के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट एजाज खान शुरुआत से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने राहुल वैद्य को बताया कि साल 2015 में उनकी शादी होनेवाली थी, लेकिन शादी से एक महीने पहले सब खत्म हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार कुछ बेसिक मुद्दों पर उलझ गए थे. वह और उनकी मंगेतर इसे सुलझा नहीं पाए.
एजाज ने बताया, शादी के लिए ड्रेस आ गया था, सब हो गया था. इसके बाद दिमाग हट गया था मेरा. उसकी गलती नहीं थी, दोनों की गलती थी. बराबर फैसला लिया था उसने. मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी उन मूलभूत मुद्दों के लिए तैयार था, इन चीजों को लेकर मेरा दिमाग घूम गया था. वो चली गई, मैं हार गया. कुछ मसले हम लोग सुलझा नहीं पाए.’
बिग बॉस 14 में इंट्री से पहले, एजाज ने कहा था, मैं मानसिक बीमारी से बाहर नहीं आया हूं. ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया थी. कई बार मुझे अकेले से डर लगता है और कभी-कभी मैं अपने आप से डर जाता हूं. 2015 से 2017 तक के दो साल सबसे कठिन रहे हैं. लेकिन अब, मुझे पता है कि थेरेपी कराना सही है, किसी और पर अपना भरोसा रखना ठीक है.’
Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : मेडिकल रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या सरला को बचा पाएगी प्रीता?
उन्होंने आगे कहा था कि, यह बहुत जरूरी है कि जो जैसा है आप उसे वैसे ही स्वीकार करें. यह समझना महत्वपूर्ण है, मैं इस तरह का हूं और मैं इस तरह महसूस कर रहा हूं. जितना आप इस सच से दूर भागने की कोशिश करेंगे कि आपको कुछ नहीं होगा, आप कई मुद्दों से परेशान होंगे.’ बता दें कि एजाज खान कई बार घर के अंदर अकेले बैठकर रोते नजर आए हैं.
एजाज खान पिछले कुछ समय से शो की एक और कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में हैं. हालांकि बाकी घरवाले दोनों के इस रिश्ते से पूरी तरह कंफ्यूज हैं क्योंकि कई बार दोनों एकदूसरे की परवाह करते नजर आते हैं तो कई बार दोनों के बीच तीखी बहस होती है. पिछले दिनों बिग बॉस ने दोनों के लिए रोमांटिक डेट का मौका दिया था. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी, जिसके बाद सलमान ने पवित्रा की जमकर क्लास लगाई थी.
Posted By : Budhmani Minj