11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : मेडिकल रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्‍या सरला को बचा पाएगी प्रीता?

Kundali Bhagya spoiler alert preeta mission prove sarla innocence big twist in upcoming episode bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kumkum Bhagya) दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, माहिरा ने लड्डू में जहर मिलाकर प्रीता को खिलाती है, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती है. डॉक्‍टर बताते हैं कि उन्‍हें जहर दिया गया था. माहिरा पूरा दोष सरला पर लगा देती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kumkum Bhagya) दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, माहिरा ने लड्डू में जहर मिलाकर प्रीता को खिलाती है, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती है. डॉक्‍टर बताते हैं कि उन्‍हें जहर दिया गया था. माहिरा पूरा दोष सरला पर लगा देती है. वहीं शर्लिन भी सरला को उसे जहर देने और उसके अजन्मे बच्चे को मारने का आरोप लगाती है. पुलिस ने सरला को गिरफ्तार किया.

वहीं करण प्रीता की देखभाल करती है. आने वाले एपिसोड में जानकी लूथरा हाउस आती है और सभी को बताती है कि शर्लिन ने सरला को गिरफ्तार करवा दिया है. सब हैरान हो जाते हैं. ऋषभ शर्लिन के फैसले से परेशान हो जाता है. वह शर्लिन से सवाल करता है तो वह बताती है कि सरला ने अपने अजन्मे बच्चे को मारने के लिए जानबूझकर उसे जहरीले ‘लड्डू ’परोस दिए.

जल्द ही, करीना ने यह भी खुलासा किया कि रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जो साबित करती हैं कि सरला के लड्डुओं में जहर था. इससे प्रीता और सृष्टि को झटका लगता है. लेकिन प्रीता को पता है कि इसमें माहिरा का हाथ है. वह सरला के निर्दोष साबित करने के लिए कुछ बड़ा प्‍लान करनेवाली हैं. क्‍या वह सरला को निर्दोष साबित की पाएगी, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ ने स्‍टाइलिश ड्रेस में शेयर की ये बोल्‍ड तसवीर, फैंस बोले – टप्‍पू क्‍यों अभी तक…

आपने देखा कि, करण और ऋषभ यह मानने से इंकार कर देंगे कि सरला इस हद तक इस तरह का घटिया काम कर सकती है. इधर करण को लगता है कि शर्लिन प्रेग्‍नेंट नहीं है और वह नाटक कर रही है! जिसके बाद शर्लिन खूब सारा ड्रामा करती है औऱ दादी को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन इस बार दादी भी उसकी बात नहीं सुनती है. वहीं, प्रीता से सृष्टि कहती है कि कही शर्लिन और माहिरा ने ही तो उसे जहर देने की कोशिश तो नहीं की, ये सुनकर समीर चौंक जाएगा.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता को पता चल जाता है कि माहिरा ने उसे जहर दिया था, जबकि माहिरा सारा दोष सरला पर डाल देती है. करीना और दादी, माहिरा की बात मान लेती हैं लेकिन प्रीता को असलियत का पता है. वहीं सरला ऐसे आरोपों से पूरी तरह परेशान है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें