माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) रियेलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. शो में शहनाज गिल के साथ उनकी लड़ाई और पारस छाबड़ा के साथ उनकी प्लव स्टोरी ने खासा चर्चा बटोरी. सलमान खान के शो से बाहर होने के बाद माहिरा खान कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. हालांकि माहिरा शर्मा इन दिनों एक इंटरव्यू से नाराजगी में बीच में उठकर चले जाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में माहिरा शर्मा को कथित तौर पर गुस्से में इंटरव्यू के बीच से उठकर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “लोग दूसरों को पसंद नहीं करने देते, कभी कहते हैं कि तुम बहुत मोटे हो, कभी कहते हैं कि तुम बहुत पतले हो. इनके साथ भी ऐसा हो रहा है, मेरे साथ माहिरा शर्मा हैं.." हालांकि, माहिरा उन्हें यह कहते हुए रोक देती हैं कि उन्हें यह सवाल पसंद नहीं आया. इसके बाद अभिनेत्री को इंटरव्यू से बाहर निकलते देखा जा सकता है.
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग रिपोर्टर की बातों की निंदा कर रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल के फैंस भी इसे 'उनका कर्म' बता रहे हैं. उनका आरोप है कि बिग बॉस 13 के अपने सफर के दौरान माहिरा ने शहनाज को बॉडी शेम भी किया था. सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, "कर्मा #mahirasharma जिस लड़की ने वजन बढ़ाने के लिए मेरी सना को बॉडी शेम किया था, उसे अब रिपोर्टर ने नारा दिया है." एक और यूजर ने लिखा, इनका कर्मा मिल रहा है इनको.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, माहिरा शर्मा ने हाल ही में अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ अपने आनेवाले म्यूजिक वीडियो का एक टीज़र डरपोक माहिया जारी किय. गाने की रिलीज डेट का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.