Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर नया रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच आ चुका है. टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना ‘रानी बन के राज करबू’ रिलीज हो गया है और आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया है. इस गाने को टुनटुन यादव और सृष्टि भारती ने अपनी आवाज दी है. दोनों की केमिस्ट्री और दमदार सिंगिंग ने गाने को खास बना दिया है. गाने के बोल प्यार, सपनों और सम्मान से भरे हुए हैं, जो सीधे दर्शकों के दिल को छूते हैं. आइए इसकी खासियत बताते हैं.
पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
तृषाकर मधु की ग्लैमरस अदाओं का चला जादू
वीडियो में तृषाकर मधु अपनी अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं. कहानी के अनुसार, वह बताती हैं कि उनके पापा उनके लिए ऐसा लड़का ढूंढ रहे हैं, जिसके पास सरकारी नौकरी, बड़ा बंगला और गाड़ी हो. इसी बातचीत के दौरान टुनटुन यादव का किरदार वादा करता है कि वह उन्हें “रानी” बनाकर रखेंगे और वह राज करेंगी.
गाने का वीडियो रंगीन लोकेशन्स, शानदार कॉस्ट्यूम और आकर्षक डांस मूव्स से सजा हुआ है. टुनटुन यादव की एनर्जी और तृषा कर मधु की एक्सप्रेशंस गाने को और भी मनोरंजक बनाते हैं.
फैंस ने गाने को बताया सुपरहिट
रिलीज के बाद से ही ‘रानी बन के राज करबू’ को यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और टुनटुन यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “न पुलिस रिपोर्ट करता है ना अदालत में जब भी टुनटुन भैया का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है “. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “टुनटुन यादव भाई के गाना सुपरहिट है”. बाकी कई यूजर्स ने फायर और रेड हार्ट इमोजी के साथ प्यार बरसाया.
कुल मिलाकर, यह गाना रोमांस और एंटरटेनमेंट का शानदार मेल है, जो भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होने वाला है.

