Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना ‘नया साल के बधाई ए जान’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. नए साल के जश्न के रंग में रंगा यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इस गाने में टुनटुन यादव अपने दोस्तों के साथ झूमते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने का माहौल पूरी तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन को दर्शाता है, जिसमें धमाकेदार म्यूजिक और एनर्जेटिक बीट्स सुनने को मिलती हैं. ऐसे में आइए इसकी टीम डिटेल्स देते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘नया साल के बधाई ए जान’ गाने में क्या है खास?
वीडियो में टुनटुन यादव का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है, जहां वह एक खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ केमिस्ट्री शेयर करते नजर आते हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग गाने को और भी खास बना देती है.
‘नया साल के बधाई ए जान’ गाने का डांस मूव्स युवाओं को झूमने पर मजबूर कर रहा है. तुनतुन यादव की दमदार आवाज और गाने का कैची म्यूजिक इसे न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट सॉन्ग बना देता है.
फैंस को कैसा लगा न्यू ईयर गाना?
अब रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘नया साल के बधाई ए जान’ गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस टुनटुन यादव के इस नए अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने गाने के कमेंट सेक्शन में लिखा, “नए साल से पहले ही तोहफा मिल गया”. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या गाना है, मस्त”.
बाकी कई यूजर्स रेड हार्ट और फायर इमोजी रिएक्ट कर रहे हैं.
गाने की पूरी टीम
गायक – टुनटुन यादव
गीतकार – सुनील सागर
संगीत – आर्या शर्मा
रिकॉर्डिंग – शंकराय स्टूडियो आरा
संगीतकार – जयकुमार यादव
वीडियो डायरेक्टर – धर्मेंद्र यादव

