Bhojpuri Comedians: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार कॉमेडियन हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है. ये वो सितारे हैं जिनकी कॉमेडी देखकर कोई भी हंसकर लोटपोट हो जाए. लिस्ट में मनोज टाइगर, महेश आचार्य, प्रकाश जैश जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं. ये सभी कलाकार भोजपुरी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से जान डाल देते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. चलिए आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप 5 कॉमेडियन के बारे में बताते हैं.
- मनोज टाइगर
अगर बात भोजपुरी कॉमेडी की हो और मनोज टाइगर का नाम लिस्ट में ना आए, तो लिस्ट अधूरी लगती है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी इतनी शानदार होती है कि दर्शक खुद को हंसने से रोक नहीं पाते. ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ और ‘दूल्हा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने लोगों को खूब गुदगुदाया. उनका अनोखा अंदाज और एक्टिंग स्टाइल उन्हें भोजपुरी का बेहतरीन कॉमेडियन बनाता है.
- प्रकाश जैश
प्रकाश जैश भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कोमेडियनस में से एक हैं. उनकी खासियत यह है कि वे किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं.चाहे वह देसी अंदाज हो या शहरी चाल-चलन, उनकी कॉमेडी हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आती है. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और हर बार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
- महेश आचार्य
महेश आचार्य की खासियत यह है कि वे बिना किसी बनावटीपन के अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाते हैं. उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी कमाल की होती है, जिससे वह हर फिल्म में अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं. भोजपुरी सिनेमा में उनकी कॉमेडी का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है. उनकी फिल्मों में उनका मजाकिया अंदाज और देसीपन दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है.
- अवधेश मिश्रा
अवधेश मिश्रा को ज्यादातर लोग विलेन के रूप में पहचानते हैं, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन कॉमेडी किया है. उनकी खासियत यह है कि वह गंभीर चेहरे के साथ भी ऐसी बात कह देते हैं कि लोग हंसने लगते हैं. ‘दूल्हे राजा और ‘निरहुआ रिक्शावाला जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया है.
- संजय महानंद
संजय महानंद का नाम आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कॉमेडी कलाकर के रूप में जाना जाता है. वह जिस तरह से कॉमेडी सीन करते हैं, उसे देखकर दर्शक हंसने को मजबूर हो जाते हैं. कोमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशंस इतने दमदार होते हैं कि वे किसी भी सीन को मजेदार बना सकते हैं.