21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samar Singh Bhojpuri Song: 2 मिलियन के करीब पहुंचा समर सिंह का धांसू गाना “नचावा लवंडिया गोरी गोरी”, जमकर बन रहा Reels

Samar Singh Bhojpuri Song: समर सिंह का नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. रिलीज होने के मजह 12 दिनों के भीतर गाने को करीब 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. पढे़ं गाने के बारे में विस्तार से…

Samar Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाल मचाने आ गया है समर सिंह और खुशबू तिवारी (केटी) का नया गाना “नचावा लवंडिया गोरी गोरी”. यह गाना 31 दिसंबर 2025 को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ और आते ही मस्ती, ठुमकों और देसी अंदाज से लोगों का ध्यान खींचने लगा. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 1.8 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में यूपी-बिहार की ठेठ नाचने वाली स्टाइल, जबरदस्त बीट्स और जोशीला माहौल साफ नजर आता है, जो इसे डांस लवर्स के लिए परफेक्ट बनाता है.

गाने के बारे में विस्तार से जानें

गाने को अपनी दमदार आवाज़ दी है समर सिंह और खुशबू तिवारी (केटी) ने. इसके मजेदार बोल शिवम यादव ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा का है, जो पूरे गाने में जान डाल देता है. वीडियो में पल्लवी सिंह, सोना सिंह, रितु और अनुष्ठा नजर आ रही हैं. गाने का कॉन्सेप्ट समर मोदी का है, जबकि निर्देशन और कोरियोग्राफी की कमान संदीप राज उर्फ राज ने संभाली है. डीओपी बृजेश यादव, एडिटिंग पप्पू वर्मा और डीआई रोहित सिंह ने की है. यह गाना सरगामा इंडिया लिमिटेड (RPSG ग्रुप) के लेबल से आया है.

खूब बन रहा गाने पर रील्स

करीब 2 मिनट 58 सेकंड का यह गाना यूट्यूब के साथ-साथ गाना ऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो के जरिए यह तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर साफ है कि यह गाना जल्द ही भोजपुरी फैंस का फेवरेट बनने वाला है.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal 3 Than Song BTS: देखिए कैसे शूट हुआ खेसारी का सुपरहिट गाना ‘3 थान’, महज 6 दिन में 9 मिलियन पार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel