Ravi Kishan Net Worth: भोजपुरी एक्टर रवि किशन भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. एक्टर ने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म पीतांबर से की, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें असली नेम-फेम भोजपुरी सिनेमा ने दी. उनकी फिल्म सइयां हमार साल 2003 रिलीज हुई थी, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई. इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे बन गए. एक्टर ने भोजपुरी और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ की फिल्मों में भी काम किया हैं. चलिए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
रवि किशन की नेट वर्थ
रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है. एक एक्टर के साथ-साथ वह एक राजनेता भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास लगभग 20.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा एक्टर के पास 9.38 लाख रुपये का सोना भी है. उनके पास कई गाड़ियां भी है, जिसमें टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. एक्टर के पास 11 फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
रवि किशन की पर्सनल लाइफ
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन 12वीं पास है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी प्रीती और उनकी शादी साल 1993 में हुई थी. प्रीति एक हाउसवाइफ है और वह लाइमलाइट से दूर रहती है. कपल के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटे है. एक्टर को अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है. अगर वह फिल्म या राजनीतिक पार्टी के कामों में बिजी नहीं रहते तो, सारा वक्त अपना परिवार के साथ ही बिताते हैं. इसके अलावा वह जिम में भी अपना वक्त बिताना पसंद करते हैं.