ePaper

Pawan Singh Viral Video: मैगी बनाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल, शेयर की देसी मैगी की रेसिपी

30 Nov, 2025 4:32 pm
विज्ञापन
Pawan Singh Viral Video

Pawan Singh Viral Video

Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किचन में मैगी बनाते नजर आ रहे हैं और अपनी देसी स्टाइल की रेसिपी शेयर कर रहे हैं. फैंस उनके इस घरेलू अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन

Pawan Singh Viral Video: बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपने फैंस के बीच चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें साधारण अंदाज में मैगी बनाते देखा जा सकता है. वीडियो में पवन सिंह किचन में खड़े होकर आराम से मैगी बना रहे हैं. उनके इस घरेलू अंदाज को देखकर फैंस काफी खुश हुए हैं. वीडियो को देखकर कई लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनके इस देसी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

पवन सिंह की स्पेशल देसी मैगी की रेसिपी

वीडियो में पवन सिंह ने अपनी खास देसी मैगी रेसिपी शेयर की. इसमें वे प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, चना, टमाटर, मैगी मसाला और जीरा डालकर मैगी को घर जैसा स्वाद देने का तरीका दिखा रहे हैं. पावर स्टार का यह किचन अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, क्योंकि आमतौर पर उन्हें सिर्फ गानों और फिल्मों में ही देखा जाता है. अब फैंस उन्हें और भी करीब से जान पा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही फैंस इसे शेयर कर रहे हैं और उनकी देसी मैगी बनाने की ट्रिक को अपनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बाॅलीवुड में भी बिखेर रहे हैं जलवा

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपने वर्कफ्रंट पर बेहद सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में कई नई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा, उनके गाने और सॉन्ग रीलिज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे उनके फैंस का उत्साह लगातार बढ़ रहा है. आने वाले महीनों में पवन सिंह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. उनके काम की पेशकश और विविधता उन्हें इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्टार्स में बनाए रखती है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली के रोमांस का जादू फिर चला, ‘मरुन कलर सड़िया’ गाना 300 मिलियन पार

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें