Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली के रोमांस का जादू फिर चला, 'मरुन कलर सड़िया’ गाना 300 मिलियन पार

Bhojpuri Song मरुन कलर सड़िया
Bhojpuri Song: निरहुआ और अम्रपाली दुबे का सुपरहिट भोजपुरी गीत ‘मरुन कलर सड़िया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 300 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर चुका यह गाना शादी-ब्याह और समारोहों में खूब बज रहा है. दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना गाना फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही है. दोनों जब भी किसी गाने या फिल्म में साथ नजर आते हैं, दर्शक उन पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं.
निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री ने किया जादू
ऐसा ही एक गाना ‘मरुन कलर सड़िया’ एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है. इस गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी बनी आम्रपाली दुबे को पायल पहनाते नजर आते हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और खूबसूरत प्रस्तुति ने इस गाने को फिर से ट्रेंडिंग में ला दिया है.
यूट्यूब पर 300 मिलियन पार
यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि शादी का मौसम आते ही यह गाना बारात, जश्न और संगीत कार्यक्रमों में खूब बजाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस गीत का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग इस पर रील और वीडियो बना रहे हैं.
फिल्म ‘फसल’ का लोकप्रिय गीत
आपको बता दें कि ‘मरुन कलर सड़िया’ निरहुआ और आम्रपाली अभिनीत फिल्म ‘फसल’ का गीत है. वीडियो में दोनों की जोड़ी पहले की तरह ही दिल जीत लेती है. निरहुआ का देसी अंदाज और अम्रपाली की प्यारी मुस्कान, दोनों मिलकर इस गीत को और भी आकर्षक बना देते हैं.
इस गाने को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह और कल्पना ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां यह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.
भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी का जादू हमेशा चलता रहा है, और ‘Maroon Colour Sadiya’ की फिर से बढ़ती लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि उनकी केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अंकुश राजा का ‘सड़िया करिया’ यूट्यूब पर मचा रहा तहलका, 250 मिलियन व्यूज पार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




