Pawan Singh-Khesari Lal Yadav भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार्स हैं. दोनों के बीच अक्सर टक्कर देखने को मिलते रहती है. इस बीच दोनों का एक ही दिन 26 मार्च को नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ, जो अब यूट्यूब पर एक-दूसरे को करारी टक्कर दे रहा है. हालांकि, दोनों स्टार्स में से कौन किस पर भारी पड़ा, किसने ज्यादा व्यूज बटोरे, आइए बताते हैं.
खेसारी लाल यादव के गाने ने उड़ाया गर्दा
खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘चल नबाबी’ फिल्म ‘गॉडफादर’ का है, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर बवाल काट रहा है. इस गाने के वीडियो में वह यामिनी सिंह के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. वहीं, टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी लेबल के साथ रिलीज हुए इस गाने को म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. खबर लिखने तक इसे 505K व्यूज और 46k लाइक्स मिल गए हैं.
प्यार की बारिश में डूबे पावर स्टार
पवन सिंह का 26 मार्च को नया भोजपुरी गाना ‘ओढ़नी के हवा से’ रिलीज हुआ है, जिसमें पावर स्टार रितु सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. गाने को पवन सिंह और प्रियंका ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसके बोल रजनीश मिश्रा ने लिखे हैं. साथ ही उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. गाने को अब तक यूट्यूब पर 509K व्यूज और 45k लाइक्स मिले गए हैं.
हिट मशीन से आगे निकले पावर स्टार
पवन सिंह और खेसारी के गानों को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है, लेकिन इस टक्कर में पावर स्टार ने बाजी मार ली है. व्यूज के मामले में पवन सिंह के गानों को ज्यादा देखा गया है. तो वहीं, लाइक्स के मामले में हिट मशीन आगे हैं.