Bhojpuri Song: लाल साड़ी में माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर बिखेरा जलवा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ 'सड़िया करिया चाही हो' गाना

Mahi Shrivastava Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘सड़िया करिया चाही हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज होते ही छा गया है. माही का देसी लुक, खुशी की आवाज और शानदार कॉन्सेप्ट ने इस गाने को और खास बना दिया है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा, स्टाइल और उनकी एनर्जी हर बार लोगों का दिल जीत लेती है. माही के नए गाने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच जाती है. इसी बीच अब उनका नया भोजपुरी गाना ‘सड़िया करिया चाही हो’ रिलीज हुआ है, जिसे सुनकर और देखकर दर्शक झूम उठे हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव के साथ पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज का जादू भी देखने को मिलता है. गाने की मिठास, माही की खूबसूरती और खुशी की तड़कती आवाज ने गाने को सुपरहिट बना दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
माही का देसी ग्लैमरस लुक
वीडियो में माही श्रीवास्तव रेड कलर की साड़ी और ब्लाउज पहनकर बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनका देसी और सिंपल लुक लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में माही अपने पति से फोन पर बात कर रही हैं और मस्ती में उनसे काली साड़ी लाने की डिमांड कर रही हैं. इन के बोल में देसी मस्ती, प्यार और नखरा है, जिसे माही ने अपने एक्सप्रेशन से और भी खूबसूरत बना दिया. गाने में रंग-बिरंगा माहौल है, शुद्ध देसी वाइब है और माही के ठुमके इसे और भी खास बना देते हैं.
गाने की टीम
गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज में गाया है और इसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जलवा बिखेरा है. गाने को रवि यादव ने लिखा है और इसका संगीत विकास यादव ने तैयार किया है. डांस स्टेप्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. करीब 11 घंटे पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है, तो जरूर सुन लें. शादी के सीजन में यह गाना दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




