Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका नया रोमांटिक सॉन्ग ‘तीर नजरी से’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है. गाने में माही के साथ सिंगर गोल्डी यादव की प्यारी आवाज और रोमांटिक वाइब्स ने सुनने वालों का दिल जीत लिया है. इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के कुछ ही घंटों में यह तेजी से व्यूज बटोर रहा है.
गाने में लगा कॉलेज लव स्टोरी का तड़का
गाने के वीडियो में माही एक कॉलेज गर्ल के लुक में नजर आती हैं. येलो टी-शर्ट और ब्लू जींस में उनका स्टाइल बहुत फ्रेश और ग्लैमरस दिखाई देता है. वीडियो में माही अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज कैंपस में घूम रही होती हैं, तभी फुटबॉल खेलते समय एक बॉल उनके हाथ पर जोर से लगती है. ये बॉल एक्टर जानू यादव किक करते हैं, जो गाने में माही के लवर के रोल में नजर आते हैं. फिर जानू यादव माही के हाथ पर स्प्रे लगाकर दर्द कम करने की कोशिश करते हैं और यही से शुरू होती है दोनों के बीच एक रोमांटिक केमिस्ट्री.
गाने की टीम
इस रोमांटिक गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है और गोल्डी यादव ने इसे मधुर अंदाज में गाया है. गाने के बोल पिंकू बाबा ने लिखे हैं और इसका मधुर संगीत विनय विनायक ने दिया है. करीब 1 दिन पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 7.1 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. माही श्रीवास्तव भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में गिनी जाती है और उनका हर नया गाना फैंस के बीच वायरल हो जाता है. अगर आप कॉलेज क्रश, मीठे रोमांस और दिल छू लेने वाले गानों के शौकीन हैं, तो ‘तीर नजरी से’ आपको जरूर पसंद आएगा.

