Khesari Lal Yadav Sad Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव सिर्फ पार्टी या रोमांटिक सॉन्ग के लिए नहीं, बल्कि दर्द भरे गीत के लिए भी जाने जाते है. इसी बीच उनका एक पुराना गीत ‘ना जियब तहरा बिना’ एक बार फिर फैंस के बीच वायरल हो रहा है. गाने के बोल और उनके दर्दभरे अंदाज ने लोगों को इमोशनल कर दिया है.
गाने की कहानी
इस गाने में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसकी मंजिल पूरी नहीं हो पाती. खेसारी जिस लड़की से प्यार करते हैं, उसकी शादी किसी और से हो जाती है. सबसे दुख की बात यह है कि खेसारी उसी शादी में काम करते दिखाई देते हैं. यह सीन ही इतना दिल तोड़ने वाला है कि गाना सुनते-सुनते कोई भी इमोशनल हो जाए. गाने में खेसारी लाल यादव ने सिर्फ गाया ही नहीं, बल्कि अपनी एक्टिंग से भी गाने को जीवंत कर दिया है. उनकी आवाज में जो दर्द सुनाई देता है, वो सीधा दिल को छू जाता है. मानो वह अपना ही दर्द सुना रहे हो.
गाने के व्यूज और टीम
गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जो हर लाइन में टूटे दिल का एहसास कराते हैं. वहीं, आर्या शर्मा ने इसका संगीत बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया है. ‘ना जियब तहरा बिना’ को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना लाखों व्यूज हासिल कर चुका है. कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि यह खेसारी के अब तक के सबसे इमोशनल गानों में से एक है. 5 महीने पहले रिलीज इस गाने को अब तक 98 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी साफ झलकती है.

